बाघ ने घास चर रही बेसहारा गाय को बनाया निवाला।
बाघ ने घास चर रही बेसहारा गाय को बनाया निवाला।
अमरिया पीलीभीत
थाना न्यूरिया क्षेत्र में जंगल से निकलकर आबादी क्षेत्र में बाघों की चहलकदमी बढ़ती जा रही है। गुरुवार को सुबह जंगल से निकलकर बाघ आबादी क्षेत्र में पहुंच गया। बाघ ने खेत में घास चर रही एक बेसहारा गाय को निवाला बना लिया। वन विभाग की टीम ने मौका मुआयना किया। उसके बाद ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दी गई।
थाना न्यूरिया क्षेत्र के गांव मानपुर निवासी मिहिलाल ने बताया कि गांव के पास उनके गन्ने का खेत के किनारे एक गाय घास चर रही थी। सुबह के समय गन्ने के खेत से निकलकर एक बाघ ने गाय पर हमला कर दिया। शोर शराबा करने के बाद भी बाघ गाय को घसीटता हुआ गन्ने के खेत में ले गया। और निवाला बना लिया। उन्होंने बताया एक सप्ताह के अंदर गाय का शिकार करने की दूसरी घटना है। सूचना पर पहुंचे वन दरोगा नवीन सिंह बोरा, टाइगर ट्रैकर चेतन कुमार ने मौके पर जाकर देखा और पगमार्क ट्रेस किए और ग्रामीणों को सतर्क किया गया है ।
रिपोर्ट शैलेंद्र शर्मा व्यस्त