Uncategorized

बाइक चोरी का मुकदमा लिखवाने के लिए कोतवाली के चक्कर काट रहा पोस्टमैन

बाइक चोरी का मुकदमा लिखवाने के लिए कोतवाली के चक्कर काट रहा पोस्टमैन

मुकदमा लिखने की बजाए तहरीर पर कोतवाली की मोहर लगाकर पुलिस ने झाड़ा पल्ला

पोस्टमैन की बाइक चोरी का मुकदमा लिखने में टालमटोल कर रही कोतवाली पुलिस

 

पूरनपुर,पीलीभीत। दोस्त से मिलने गए पोस्टमैन की बाइक चोरी हो गई। इस मामले में काफी दिनों से पोस्टमैन बाइक चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराने को लेकर कोतवाली पूरनपुर के चक्कर काट रहा है। आरोप है कि बाइक चोरी की रिपोर्ट दर्ज करने की बजाये टालमटोल की जा रही है। यही नहीं मुकदमा लिखाने को भटक रहे पोस्टमैन की तहरीर पर कोतवाली की मोहर लगाकर उसे टरका दिया गया है। जिससे ज्ञात होता है कि कोतवाली प्रभारी निरीक्षक द्वारा चोरी की घटनाओं के निरंतर बढ़ रहे ग्राफ को कम करने का यह नायाब तरीका अमल में लाया जा रहा है।

तहसील कलीनगर क्षेत्र के गांव केसरपुर निवासी अभिषेक यादव पूरनपुर में पोस्टमैन पद पर तैनात है। वह नगर के ही मोहल्ला कायस्थान में किराए पर कमरा लेकर रह रहा है। 25 जनवरी को वह मोहल्ले मे रहने वाले दोस्त जितेंद्र के घर मिलने गया था। उसने अपनी बाइक घर के बाहर खड़ी कर दी। 10 मिनट बाद वापस आने पर उसकी बाइक चोरी हो गई। खोजबीन के बावजूद बाइक का कोई सुराग नहीं लग सका। उसने मामले की तहरीर पुलिस को दी तो उसे अगले दिन आने की बात कही। इसके बाद पुलिस कर्मियों ने उसकी तहरीर पर कोतवाली की मोहर लगाकर उसे टरका दिया। युवक ने बताया कि बाइक का क्लेम लेने के लिए कोतवाली में मुकदमा लिखा होना जरूरी है। कई बार पुलिसकर्मियों से कहने के बावजूद मुकदमा दर्ज नहीं किया गया। मंगलवार को भी उसने कोतवाली पहुंचकर पुलिस को तहरीर दी। इसपर कोतवाल ने उसे होली बाद आने की बात कही। इससे युवक काफी परेशान है। क्षेत्र में चर्चा है कि तैनाती के बाद से ही कोतवाली क्षेत्र में बढ़ने वाले अपराधों व चोरियों के मामलों को दबा कर क्राइम के बढ़ते ग्राफ को कम करने का नवागत कोतवाल ने नया तरीका खोजा है। भले ही इसका खामियाजा क्षेत्रवासियों को भुगतना पड़ रहा

रिपोर्ट शैलेंद्र शर्मा व्यस्त

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!