Uncategorized

पूरनपुर में प्रगतिशील अधिवक्ता एसोसिएशन का 27 दिसंबर को होगा चुनाव, जीत के लिए होर्डिंग बैनर और सोशल मीडिया से किया जा रहा प्रचार

 

पूरनपुर, पीलीभीतअगले माह होने को होने वाले प्रगतिशील अधिवक्ता संघ चुनाव को लेकर कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। इसको लेकर चुनाव अधिकारी ने 15 दिसंबर तक सदस्यता शुल्क जमा करने को अधिवक्ताओं सूचित किया है। चुनाव को लेकर सरकार मियां तेज हो गई हैं। चुनाव मैदान में उतरे अधिवक्ताओं ने पंपलेट, बैनर के माध्यम से प्रचार प्रचार शुरू कर दिया है। चुनाव अधिकारी इफ्तखार खान को बनाया गया है। 
गुरुवार प्रगतिशील अधिवक्ता एसोसिएशन चुनाव कार्यक्रम घोषित हो गया है। इसको लेकर 25 नवंबर को बैठक आयोजित की गई थी। इसमें 15 दिसंबर तक सदस्यता शुल्क चुनाव अधिकारी इफ्तखार खान एडवोकेट के पास जमा किया जाएगा। 18 दिसंबर को अनंतिम सूची, 19 को मतदाता सूची पर आपत्ति, 20 दिसंबर को अंतिम सूची का प्रकाशन किया जाएगा। 21 को सुबह 10 बजे से 3 बजे तक नामांकन और अगले दिन सुबह 10 से 2 बजे तक नामांकन पर आपत्ति और नाम वापसी के नामांकन की जांच की जाएगी। 23 को अंतिम प्रत्याशी सूची जारी की जाएगी। 27 दिसंबर सुबह 10 बजे से 3 बजे तक मतदान और इसके बाद मतगणना होगी। यह जानकारी प्रगतिशील अधिवक्ता एसोसिएशन के महामंत्री संजय विश्वास ने दी है।
—————-

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!