Uncategorized

पूरनपुर पहुंचे लोक निर्माण राज्यमंत्री ने भाजपा नेता के पिता को दी श्रद्धांजलि कार्यकर्ताओ से की मुलाकात, लोगों ने बताई समस्याएं

पूरनपुर पहुंचे लोक निर्माण राज्यमंत्री ने भाजपा नेता के पिता को दी श्रद्धांजलि

कार्यकर्ताओ से की मुलाकात, लोगों ने बताई समस्याएं

पीलीभीत। पूरनपुर पहुंचे लोक निर्माण राज्यमंत्री का कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया उन्होंने भाजपा जिला उपाध्यक्ष के पिता को तृतीय पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की इस दौरान कार्यकर्ताओं से मुलाकात भ पिता को तृतीय पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान कार्यकर्ताओं से मुलाकात पर समस्या जानी। कई लोगों ने उन्हें ज्ञापन भी सौंपा हैं।

बुधवार यूपी के लोक निर्माण विभाग के राज्यमंत्री जितिन प्रसाद ने भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रफुल्ल मिश्रा के पिता डॉ गजेंद्र स्वरूप मिश्रा की तृतीय पुण्यतिथि पर पूरनपुर कलीनगर मार्ग नवदिया धनेश में स्थित पेट्रोल पंप पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम में पहुंचे। पूरनपुर पहुंचने पर राज्य मंत्री का कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। श्रद्धांजलि कार्यक्रम के बाद उन्होंने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। इस दौरान कई लोगों ने अपनी समस्याओं और ज्ञापन भी उन्हें सौंपा है। अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के प्रतिनिधिमंडल ने पूरनपुर सिरसा चौराहे का सौंदर्यीकरण कराकर भगवान श्री परशुराम चौक के रूप में निर्मित करने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में दुष्यंत शुक्ला, आनंद मिश्रा, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि आशुतोष दीक्षित उर्फ राजू, महेंद्र मिश्रा, हरगोविंद बाजपेई, नवनीत मिश्रा, पंडित हरिओम पांडेय, आंचल मिश्रा महेश मिश्रा, रजनीश पांडेय, अंबर मिश्रा,  सहित कई लोग उपस्थित रहे। इसके अलावा पूरनपुर देहात के लोगों ने शेरपुर रेलवे क्रॉसिंग के दक्षिण साइड चार गांव को जोड़ने वाले रास्ते के निर्माण की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कच्चा रास्ता होने के चलते कीचड़ से निकलना पड़ता है। इसी मार्ग से ग्रामीणों को बाजार, कोतवाली, अस्पताल और बच्चों को स्कूल जाना पड़ता है। ग्रामीणों ने जनहित में 2  किलोमीटर मार्ग को सीसी रोड बनाने की मांग की है। इस दौरान नाजिम खान, रिजवान, अहमद रजा,  शमशाद, कासिम खान, शमशुल हसन, वाहिद अली सहित कई लोग मौजूद रहे। अन्य कई लोगों ने भी उन्हे ज्ञापन सौंपे हैं। इस मौके पर विधायक बाबूराम पासवान, डॉक्टर तेज बहादुर सिंह तेजू,ऋतुराज पासवान, शैलेंद्र गुप्ता, अमित मिश्रा, हिमांशु गुप्ता, नरेश पाल सिंह, महेश जायसवाल, अनुराग, त्रिभुवन शर्मा सहित कई भाजपाइयों के अलावा पीडब्ल्यूडी के के अलावा अन्य विभागों अफसर मौजूद रहे।

रिपोर्ट शैलेंद्र शर्मा व्यस्त

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!