Uncategorized

पूरनपुर की ग्राम पंचायतों में हेडपंप रिबोर में लग रहा फर्जी पेमेंट, विधायक के हस्तक्षेप पर CDO ने BDO से मांगा जवाब

शैलेंद्र शर्मा व्यस्त
पूरनपुर, पीलीभीत। ग्राम पंचायत में हेडपंप रिबोर के नाम पर फर्जी पेमेंट के मामले में विधायक ने मुख्य विकास अधिकारी को पत्र लिखा है। इस मामले में सीडीओ ने खंड विकास अधिकारी से स्पष्टीकरण तलब कर 7 दिन के अंदर जवाब मांगा है। इसको लेकर ग्राम पंचायत सचिवों में खलबली मची हुई है।
पीलीभीत जनपद के ब्लॉक में हेड पंप रिबोर के नाम पर सरकारी धन के दुरुपयोग की लगातार शिकायतें मिल रहीं है। इसको लेकर पूरनपुर विधायक बाबूराम पासवान ने ब्लॉक के अंतर्गत आने वाली 189 पंचायत में रिबोर के नाम पर फर्जी पेमेंट लगने की शिकायत पर सख्त रूख अपनाया है। इस मामले में 21 फरवरी को हुई बैठक में जन प्रतिनिधियों ने शिकायत भी की थी। इस पर उन्होंने सीडीओ को पत्र लिखा था। सीडीओ धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने खंड विकास अधिकारी अरुन कुमार सिंह को पत्र जारी कर 7 दिन के अंदर स्पष्टीकरण तलब किया है। पत्र में बताया गया ब्लॉक क्षेत्र में हेडपंप रिबोर के नाम पर फर्जी भुगतान किया जा रहा है। शारदा पार के गांव अशोकनगर में बने सामुदायिक शौचालय खराब होने के मामले में भी सीडीओ ने बीडीओ से स्पष्टीकरण तलब किया है। पूरनपुर ब्लॉक क्षेत्र के अधिकांश गांव में हेड पंप रिबोर के नाम पर धनराशि निकाली गई है। इसके अलावा पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में विधायक की मौजूदगी में जनप्रतिनिधियों की बैठक में ग्राम पंचायतों में रोस्टर के हिसाब से सफाई न होने की बात कही गई थी। सीडीओ ने इस मामले में भी बीडीओ से स्पष्टीकरण तलब किया है। मुख्य विकास अधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने बताया विधायक के पत्र में हेडपंप रिबोर के नाम पर फर्जी धनराशि निकालने की जांच कराई जाएगी। आरोप सही पाए जाने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!