पीडब्ल्यूडी राज्यमंत्री ने बीसलपुर में 23 करोड़ के पुल निर्माण सहित 60 करोड़ 35 लाख की परियोजनाओं का किया शिलान्यास
पीडब्ल्यूडी राज्यमंत्री ने बीसलपुर में 23 करोड़ के पुल निर्माण सहित 60 करोड़ 35 लाख की परियोजनाओं का किया शिलान्यास
ललौर गुजरान पुर के पास 23 करोड़ की लागत से बनेगा पुल
पीलीभीत। पीडब्ल्यूडी राज्यमंत्री ने देवहा नदी पर 23 करोड़ के पुल सहित 60 करोड़ 36 लाख की 58 परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इसमें शाहजहांपुर तक फोरलेन भी शामिल है। 23 करोड़ की लागत से बनने वाले बीसलपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम ललौर गुजरानपुर के पास बहने वाली नदी पर पुल बनेगा। इस पुल के निर्माण से क्षेत्रीय लोगों को आवागमन में काफी सुविधाएं मिलेगी खोलना बनने से लोगों को लंबा चक्कर काटकर दूरी तय करनी पड़ती थी। इस दौरान पूरनपुर के समाजसेवी शैलेंद्र गुप्ता और सुमित सचदेवा ने उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किया
क्षेत्रीय विधायक विवेक कुमार वर्मा द्वारा प्रदेश सरकार के सम्मुख ग्राम ललौर गुजरानपुर के पास बहने वाली देवहा नदी पर पुल बनाने का प्रस्ताव रखा था। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस पुल की महत्वता जानने के बाद पुल की मंजूरी हेतु लोक निर्माण विभाग के मंत्री जितिन प्रसाद इसकी कमान सौंपी थी। उन्होंने पुल के निर्माण हेतु 23 करोड़ 22 लाख 23 हजार स्वीकृत कर दिए। जिसका लोकार्पण एवं शिलान्यास ग्राम ललौर गुजरानपुर मैं लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद ने किया। लगभग डेढ़ दर्जन गांवों के ग्रामीणों को बरेली जाने के लिए अब यातायात अत्याधिक सुगम हो जाएगा और उनको लगभग 10 किलोमीटर की दूरी भी कम हो जाएगी। इस तरह जिन ग्रामीणों को नदी पार से चुर्रा सकतपुर महादेवा मोहम्मदपुर भजा मडरा सुमन भडरिया मोड़ होते हुए बीसलपुर आना पड़ता था और लगभग 20 किलोमीटर का सफर करना पड़ता था। अब वह मात्र 12 किलोमीटर चलने के बाद बीसलपुर आ सकेंगे। इस मौके पर पूरनपुर विधायक बाबूराम पासवान समाजसेवी शैलेंद्र गुप्ता, सुमित सचदेवा ने बीसलपुर पहुंचकर लोक निर्माण विभाग मंत्री जितिन प्रसाद का स्वागत किया। इस मौके पर पूरनपुर विधायक बाबूराम पासवान, एम एल सी सुधीर गुप्ता, भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव प्रताप सिंह, बरखेड़ा विधायक स्वामी प्रबक्तानन्द, बीसलपुर विधायक विवेक वर्मा, शैलेन्द्र गुप्ता, सुमित सचदेवा, दीपक सचदेवा, वासु सक्सेना, विश्वजीत मिश्रा, हर्ष जयसवाल सहित कई लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट शैलेंद्र शर्मा व्यस्त