Uncategorized

पीटीआर मुख्यालय पर बाघ मित्र कार्यक्रम सुदृढ़ बनाने को हुई बैठक

पीटीआर मुख्यालय पर बाघ मित्र कार्यक्रम सुदृढ़ बनाने को हुई बैठक

पीलीभीत। पीलीभीत टाइगर रिजर्व में बाघ मित्र कार्यक्रम को और सुदृढ करने के लिए पीलीभीत टाइगर रिजर्व के मुख्यालय पर बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में प्रभागीय वन अधिकारी नवीन खंडेलवाल ने कहा कि पीलीभीत में बाघ मित्रों के द्वारा बहुत ही अच्छा कार्य किया जा रहा है। इस कार्यक्रम की देश और प्रदेश में चर्चा हो रही है। बाघ मित्र कार्यक्रम को संस्थागत रूप में स्थापित करना है। पीलीभीत में पीलीभीत टाइगर रिजर्व, वन एवं वन्य जीव प्रभाग दोनों की मिलाकर 8 रेंज है। बताया जाता है कि अब प्रत्येक रेंज में एक बाघ मित्र समिति का गठन किया जाएगा और सभी समितियों के ऊपर एक जिला समिति का गठन किया जाएगा। परियोजना अधिकारी नरेश कुमार डब्ल्यूडब्ल्यूएफ ने कहा कि यह कार्यक्रम बहुत ही महत्वपूर्ण है। इससे पीलीभीत टाइगर रिजर्व को मानव वन्यजीव संघर्ष को रोकने में काफी मदद मिली है। कार्यक्रम को उप प्रभागीय वनाधिकारी दिलीप कुमार तिवारी ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम के अंत में सभी बाघ मित्रों को डब्ल्यू डब्ल्यू एफ-इंडिया की ओर से जैकेटो का वितरण किया गया। जिससे वह शरद ऋतु में भी अच्छे से कार्य कर सकें। कार्यक्रम में मनोज कुमार तिवारी प्रशिक्षक एसडीओ, एपीओ राजेन्द्र राजपूत, बाघ मित्र में लक्ष्मण प्रसाद, रवि वर्मा, सत्यनारायण, वेदपाल, रमेश कुमार, परदेसी यादव, शंकरलाल सहित सभी रेंजो के बाघ मित्रों ने प्रतिभाग किया।

रिपोर्ट शैलेंद्र शर्मा व्यस्त

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!