पिता की गोद में चार साल के मासूम पर तेंदुए ने किया हमला, सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर
कलीनगर/पीलीभीत। पीलीभीत टाइगर रिजर्व की खुली सीमा में मानव वन्यजीव संघर्ष की घटनाए बढ़ती जा रही हैं। तीन दिन पहले मछली पकड़ने के दौरान रायपुर में माला के युवक पर बाघ ने हमला कर मौत के घाट उतार दिया था। अब कलीनगर तहसील क्षेत्र के गांव मैनी गुलडिया निवासी अमृत रविवार को अपने अपने चार साल पुत्र चयन को गोद में लेकर खेत पर जा रहा था। वहां ग्रामीण की पत्नी पहले से खेत नर मौजूद थी। ग्रामीण के साथ गांव का सत्यपाल भी था। जैसे ही अमृत अपने बच्चों को लेकर हल्दी के खेत में पहुंच। तभी तेंदुए ने गोद में मासूम चयन पर तेंदुए ने हमला कर दिया। दूसरा युवक अपने बच्चे को लेकर भाग निकला। चीख पुकार सुनकर ग्रामीणों ने व मुश्किल बच्चे को तेंदुए से छुड़ा लिया। घटना को लेकर क्षेत्र में हड़कंप मच गया। घायल मासूम को उपचार के लिए पूरनपुर सीएचसी में भर्ती कराया जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। वन विभाग तेंदुए का हमला बता रहा है। घायल का पिता बाघ द्वारा हमला करने की बात कह रहा है।