Uncategorized

पंडित राजेंद्र प्रसाद स्मारक कॉलेज ऑफ फार्मेसी में धूमधाम से मनाया विश्व फार्मासिस्ट दिवस

पंडित राजेंद्र प्रसाद स्मारक कॉलेज ऑफ फार्मेसी में धूमधाम से मनाया विश्व फार्मासिस्ट दिवस
पूरनपुर/पीलीभीतपंडित राजेंद्र प्रसाद स्मारक कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ विश्व फार्मासिस्ट दिवस मनाया गया। इस दौरान कॉलेज में विभिन्न प्रतियोगिताएं भी आयोजित हुई। जिनमें प्रतिभाग करने वाले छात्र-छात्राओं को कॉलेज प्रबंधक द्वारा पुरस्कृत किया गया।
तहसील पूरनपुर अंतर्गत आने वाले कजरी निरंजनपुर स्थित पंडित राजेंद्र प्रसाद स्मारक कॉलेज ऑफ फार्मेसी में विश्व फार्मासिस्ट दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने पोस्टर प्रतियोगिताओं में बी फॉर्म तृतीय वर्ष की छात्रा मुशरफ अंसारी ने प्रथम, बी फार्म प्रथम वर्ष की हिदाया, नेहा, निर्जला ने द्वितीय व बैजनाथ, भानु प्रताप, आलिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। क्विज़ कंपटीशन में बी फॉर्म प्रथम वर्ष के छात्र छात्राएं प्रथम रहे। पोएट्री भानु प्रताप व ड्रामा में बी फॉर्म प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राएं प्रथम व रंगोली प्रतियोगिता में बी फॉर्म तृतीय वर्ष की छात्रा शबनम बी ने प्रथम, बी फार्म प्रथम वर्ष की हिदाया ने द्वितीय, बी फॉर्म प्रथम वर्ष की आलिया तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर सभी विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। कॉलेज के प्रबंधक अमित मिश्रा ने छात्र जीवन में फार्मेसी के महत्व को छात्र-छात्राओं को बताया। उक्त कार्यक्रम में कॉलेज के प्रशासनिक अधिकारी गिरिराज त्रिगुणायक, कालेज अध्यापक सुरेंद्र सिंह गौतम, राजेश सिंह चौहान, नितिन मिश्रा, मनोज कुमार, शाहीन बी, रमनदीप कौर व अन्य स्टॉफ मौजूद रहा।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!