पंडित राजेंद्र प्रसाद स्मारक कॉलेज आफ फार्मेसी में होली मिलन समारोह के साथ हुआ सद्भावना मैच
पंडित राजेंद्र प्रसाद स्मारक कॉलेज आफ फार्मेसी में होली मिलन समारोह के साथ हुआ सद्भावना मैच
मेडिकल कॉलेज के एमडी ने पत्रकारों को किया सम्मानित
पूरनपुर, पीलीभीत। पंडित राजेंद्र प्रसाद स्मारक कॉलेज आफ फार्मेसी में होली मिलन समारोह पर सद्भावना क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। इसमें पहुंचे पत्रकारों का ढोल नगाड़ों के साथ भव्य स्वागत किया गया। क्रिकेट मैच जीतने वाले छात्रों को ट्रॉफी और मेडल देकर सम्मानित किया गया। मेडिकल कॉलेज के एमडी ने होली पर कविता सुना कर वाहवाही लूटी।
पूरनपुर तहसील क्षेत्र के गांव कजरी निरंजनपुर में स्थित पंडित राजेंद्र प्रसाद स्मारक कॉलेज आफ फार्मेसी में सोमवार होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान फार्मेसी कॉलेज के बीफार्मा और डी फार्मा छात्रों के बीच सद्भावना क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। कॉलेज में पत्रकारों का सम्मान समारोह में किया गया। यहां आने वाले कलमकारों को गेट से ही माला पहनाकर और ढोल नगाड़े बजाकर स्वागत किया गया। एमडी अमित मिश्रा, प्रशासनिक अधिकारी सहित सभी शिक्षकों और छात्रों ने पत्रकारों के सम्मान में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। सभी ने भोजन का स्वाद भी लिया। क्रिकेट मैच में रनर और विनर टीमों को पत्रकारों के हाथों से सम्मानित कराया गया। इस दौरान मौके पर मौजूद पत्रकारों ने अपने विचार भी व्यक्त किए हैं। कॉलेज द्वारा समय-समय पर इस तरह के कार्यक्रम आयोजित होने पर कालेज स्टाफ को बधाई भी दी है।
———-
ग्रामीण क्षेत्र में फार्मेसी कॉलेज और मेडिकल खोलने का औचित्य छात्रों को शिक्षित कर और समाज को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना है। पहले बच्चों को बी फार्मा बी फार्मा करने के लिए काफी दौड़ भाग करनी पड़ती थी। अब उन्हें शिक्षा आसानी से मिल रही है। गरीब बच्चों को कॉलेज की ओर से विशेष सुविधाएं भी दी जा रही है। उन्होंने होली मिलन समारोह की सभी को बहुत-बहुत बधाई दी है। इसके साथ सद्भावना मैच में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों को उत्साहवर्धन कर सम्मानित किया।
अमित मिश्रा डायरेक्टर
पंडित राजेंद्र प्रसाद स्मारक कॉलेज आफ फार्मेसी
रिपोर्ट एह तसामूलहक खा