नाला निर्माण होने पर बीडीसी शोएब अहमद उर्फ फूलबाबू को किया सम्मानित बीडीसी के प्रयास से नाले का हुआ निर्माण
नाला निर्माण होने पर बीडीसी शोएब अहमद उर्फ फूलबाबू को किया सम्मानित
बीडीसी के प्रयास से नाले का हुआ निर्माण
पूरनपुर,पीलीभीत। नाला निर्माण न होने से गंदा पानी सड़कों पर बह रहा था। बरसात के दिनों में जल निकासी की गंभीर समस्या उत्पन्न हो जाती थी। इस मामले में क्षेत्र पंचायत सदस्य ने ब्लॉक प्रमुख से नाला निर्माण स्वीकृत कराया। निर्माण कार्य पूरा होने पर क्षेत्र के लोगों ने बीडीसी का आभार व्यक्त कर उन्हें सम्मानित किया है। क्षेत्र में उनके इस प्रयास की काफी सराहना की जा रही है। क्षेत्र पंचायत वार्ड 272 से निर्वाचित सदस्य शोएब अहमद खान उर्फ फूलबाबू के प्रस्ताव पर नाला निर्माण व कब्रिस्तान चारदीवारी निर्माण प्राथमिकता के आधार पर 13 अक्टूबर को प्रस्तावित किया गया था। स्वीकृत होने पर नाला निर्माण अन्य निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। जिससे काफी हद तक जलभराव की समस्या का समाधान हो सकेगा। बुधवार देर शाम मोहल्ले के लोगों ने बीडीसी सदस्य शोएब अहमद खान उर्फ फूल बाबू को माला पहना कर सम्मानित किया। उनके इस प्रयास की क्षेत्र में काफी सराहना की जा रही है। बीडीसी शोएब अहमद उर्फ फूल बाबू ने बताया जनता की मांग पर क्षेत्र पंचायत निर्वाचित होने के बाद पहला कार्य नाला निर्माण के रूप में कराया गया है। इस कार्य में ब्लॉक प्रमुख और उनके पुत्र आशुतोष दीक्षित उर्फ राजू का विशेष योगदान रहा है। उन्होंने कहा जनता के हित और विकास के लिए वह हमेशा आगे रहेंगे।