Uncategorized

नहरोंसा में मंदिर के समीप शराब की दुकान हटाने को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

नहरोंसा में मंदिर के समीप शराब की दुकान हटाने को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

पूरनपुर, पीलीभीत। सावन माह के अवसर पर मंदिरों में पूजा अर्चना के लिए सैकड़ों श्रद्धालुओं का आना जाना लगा रहता है ! लेकिन नहरोंसा गांव में मंदिर से चंद दूरी पर ठेका शराब दुकान व अंडा दुकान खुलने से ग्रामवासियों का मंदिरों पर पहुंचा दुश्वार होने लगा है।थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत नहरोंसा (गौटिया) में आबकारी विभाग में मानकों को दरकिनार कर ठेकेदार को बीच गांव आबादी के बीचो बीच शिव मंदिर से लगभग 20 मीटर दूर ही ठेका देशी शराब दुकान चलाने का लाइसेंस दे दिया। आबादी के बीच व मंदिर के पड़ोस में शराब दुकान खुलने से ग्रामवासियों में आक्रोश है! ग्रामीणों ने बताया कि आए दिन शराबियों द्वारा गांव में शोर शराबा झगड़े करने से उनके परिवार व बच्चों पर बुरा प्रभाव पड़ने लगा है! शनिवार को मंदिर पर इकट्ठा होकर विजयपाल, अश्वनी कुमार, मनोज अग्निहोत्री राकेश, गोविंद, सोहनलाल, खुशबु देवी ,सुखविंदर सिंह, सपना, राम सनेही, मिथिलेश सिंह ,राम मोहन समेत सैकड़ों ग्रामीणों ने ठेका दुकान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र भेजकर गांव आबादी में संचालित ठेका शराब दुकान बंद करवाने की मांग किए है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!