Uncategorized

दहेज न पाने से नाराज पति विवाहिता से दुधमुहा बच्चा लेकर स्टेशन छोड़ फरार

  • पीड़िता की फरियाद बाद एसपी के आदेश पर पति समेत 3 के खिलाफ दहेत उत्पीड़न का केस

जलालपुर,अंबेडकरनगर। दहेज की मांग पूरी नहीं होने से नाराज पति नवविवाहित के गोद से दुधमुंहा बच्चा छीन जान से मारने की धमकी देते हुए पत्नी को रेलवे स्टेशन छोड़ कर भाग गया। शिकायत पर पुलिस ने दहेज की मांग मारपीट करने व विवाहिता को प्रताड़ित करने के मामले में पुलिस अधीक्षक के आदेश पर पति,सास व ननद के विरुद्ध दहेज प्रतिषेध अधिनियम समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही शुरू कर दी है। मालीपुर थाना क्षेत्र के खजुरी करौंदी गांव निवासिनी पूजा ने पुलिस अधीक्षक को तहरीर देते हुए बताया कि उस की शादी बीते 20 जून 2021 को शुभम श्रीवास्तव निवासी सैफई रोड जनपद धौलपुर राजस्थान के साथ हुई थी ।पति की मांग पर पिता ने हैसियत के मुताबिक उपहार भी दिये। और धूमधाम से मालीपुर के एक मैरिज हॉल में शादी संपन्न हुई। विवाह में पिता ने तिलक में 50 हजार रुपये नगद और एक अंगूठी व चौन दिया था। परंतु इस से ससुराल वाले खुश नहीं थे और विदाई को तैयार नहीं हुए। पति शुभम श्रीवास्तव ,सास रजनी ननद काजल की तरफ से दो लाख बुलेट मोटरसाइकिल की मांग की जाने लगी और विदाई करने से इनकार कर दिया गया। नात रिश्तेदारों के समझाने से किसी तरह विदाई हुई। आरोप है कि जब विवाहिता अपने ससुराल पहुंची तो कुछ माह बाद से पति, सास ,ननद उसे मारने पीटने, गाली गलौज व दहेज के नाम पर ताना देने लगे तथा उसे शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाने लगा। पीड़िता ने बताया कि उसे एक पांच माह का पुत्र भी है। बीते आठ अगस्त को अयोध्या दर्शन करने के बहाने पति मालीपुर स्टेशन पर छोड़कर गोद से रहे बच्चा छीन कर चला गया। और धमकी दिया कि अगर दो लाख रुपये व बुलेट गाड़ी नहीं दिए तो जान से मार दूंगा। शिकायत के बाद से पुलिस ने पति सास समेत अन्य ससुराली जन के विरुद्ध दहेज प्रतिषेध अधिनियम समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। एसओ मालीपुर प्रभाकांत तिवारी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!