तीन दिवसीय उर्स सफदरी मियाँ बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है
तीन दिवसीय उर्स सफदरी मियाँ बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है
गोरा पीलीभीत
थाना सेहरामऊ उत्तरी के क्षेत्र रायपुर बिचपुरी तीन दिवसीय उर्स सफदरी का आयोजन किया गया। जिसमें प्रदेश के दूरदराज से आए उलेमाओं ने अपनी बेहतरीन तकरीर से नवाजा। सज्जादा नशीन सैयद हुसैन मियां बिलग्राम शरीफ, शायरे इस्लाम रजी अहमद बरेली तशरीफ लाए, मौलाना इमरान तशरीफ लाए, सैयद हुसैन मियां ने अपनी तकरीर में कहा लोगों से खिताब करते हुए कहा औलिया अल्लाह का वह दर जहां हर मजहब के लोग पहुंच कर अपनी मुरादों से झोलिया भरते हैं। इस्लाम ने हमेशा अमन का पैगाम दिया है। कुछ लोग बहकावे में आकर फिरका परस्ती की बातें करते हैं। ऐसे लोगों से सावधान रहना है। पैगम्बर इस्लाम हज़रत मुहम्मद मुस्तफा सलिल लाहो अलैह वसल्लम ने सादगी से जिंदगी बसर की है मुसलमान उनकी जिंदगी से सबक ले अपनी जिंदगी को आइना बनाए। आजकल लोग नमाज अदा नहीं करते हैं जगह जगह बैठकर चापलूसी करते हैं एक दूसरे की बुराई करते हैं चुगल खोरी करते हैं इस्लाम में यह सब हराम है। नवी करीम द्वारा बताए गए रास्ते पर चलो कसरत से नमाज़ अदा करो मां बाप की खिदमत करो अपने पड़ोसी लोगों के साथ भलाई से पेश आओ बुजुर्गाने दीन से मोहब्बत करो बेसहारा गरीब लोगों की मदद करो इसी का नाम इस्लाम है। मौलाना आमिर ने अपनी तकरीर में कहा कि के पांच वक्त की नमाज पढ़ो हर साल की तरह इस साल भी उर्स सफदरी मियां का बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है। जिसमें हजारों की संख्या में पंडाल में बैठे लोगों ने उलेमाओं की तकरीर को सुना और सुभान अल्लाह की सदाएं गूंजी