Uncategorized

डॉक्टर भीमराव अंबेडकर महासभा के सम्मेलन में एकजुटता पर दिया जोर

डॉक्टर भीमराव अंबेडकर महासभा के सम्मेलन में एकजुटता पर दिया जोर

 

शिक्षा ऐसा शेरनी का दूध है, जो पियेगा वह दहाड़ेगा : मुनेंद्र पाल सागर

पूरनपुर,पीलीभीत। डॉक्टर भीमराव अंबेडकर महासभा के तत्वाधान में सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमे शिक्षा के संबंध में विचार व्यक्त करते हुए शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रेरित करने सहित एकजुटता पर जोर दिया गया।

नगर के ब्लॉक रोड स्थित बरात घर में डॉ0 भीमराव अंबेडकर महासभा के तत्वाधान में एक सम्मेलन किया गया। जिसमें शिक्षा के संबंध में लोगों ने अपने विचार व्यक्त किए। यहां मुनेन्द्र पाल सागर ने कहा कि शिक्षा ऐसा शेरनी का दूध है जो पियेगा वह दहाड़ेगा। हम लोगों को एकजुट होकर संघर्ष करना चाहिए। जिस तरह से मधुमक्खियां एकजुट होती हैं। जैसे ही कोई मधुमक्खियों को शहद चोरी करने का प्रयास करता है, वह उस पर एक साथ हमला कर देती हैं तथा अपने अस्तित्व को बचाए रखती हैं। उसी तरह से हम लोगों को हमारे समाज को एकजुट होना पड़ेगा। हमारे आरक्षण पर जब कुठाराघात हो या आर्थिक शैक्षिक व अन्य सामाजिक कार्यों पर कोई अगर कुठाराघात होता है तो हम मनुष्यों की तरह उस पर हमला करना चाहिए तथा अपने आपको सुरक्षित रखना चाहिए। वह हमला अपने सामाजिक दायित्व को पूरा करके वोट के माध्यम से हम  कर सकते हैं। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉक्टर महेंद्र प्रताप सिंह, विशिष्ट अतिथि अवनीश प्रताप, एलपी सागर कातिव उपस्थित रहे। सम्मेलन विशेष सहयोगी एवं आयोजक मुनेंद्र पाल सागर, प्रदीप सागर, हरीश अलबेला, रोमी सागर, महिपाल, लोकेश कुमार एडवोकेट, रामअवतार गौतम, आचार्य धर्म प्रकाश बौद्ध की अध्यक्षता संपन्न हुआ। यहां जगदीश गौतम, जसपाल गौतम सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। सम्मेलन का संचालन हरिराम गौतम ने किया।

मंगलम बैंकेट हाल में जाटव समाज के सम्मेलन में समाजवादी पार्टी के निवर्तमान जिला सचिव एवं सभासद तौफीक अहमद कादरी ने भी हिस्सा लिया और सभी अतिथियों को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। उन्होंने सभी से डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर के बताए मार्ग को अपनाने की अपील की।

रिपोर्ट शैलेंद्र शर्मा व्यस्त

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!