Uncategorized

डबल इंजन सरकार होने के बावजूद खतरे में हिन्दू, अल्पसंख्यक दर्जा समाप्त करने की मांग

डबल इंजन सरकार होने के बावजूद खतरे में हिन्दू, अल्पसंख्यक दर्जा समाप्त करने की मांग

लव जिहाद कानून बनाकर दो माह में आरोपियों को फांसी देने की मांग

लोकसभा चुनाव से पहले समान नागरिक संहित व जनसंख्या वृद्धि कानून बनाने की मांग

पूरनपुर,पीलीभीत। अन्तर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद के प्रान्त सह संगठन मंत्री नगर के एक बैंकट हॉल में प्रेस वार्ता के दौरान देशभर में हिंदुओं का अस्तित्व खतरे में होने पर चिंता जाहिर की है। उन्होंने जनसंख्या वृद्धि, कानून लागू करने, सहित अन्य मांगे पूरी करने की आवाज उठाई। मांगे पूरी न होने पर देशभर में आंदोलन करने की चेतावनी दी है।
विवेक मिश्र “नाहिल” ने नगर के एक वैंकट हॉल में पत्रकार वार्ता को सम्बोधित करते हुये बताया कि हिन्दुओं की सरकार होने के बाद भी हिन्दू सम्पूर्ण देश मे प्रताड़ित व असुरक्षित है। लखनऊ में कमलेश तिवारी, कासगंज में चन्दन गुप्ता, मथुरा में भरत यादव, राजस्थान में कन्हैया कुमार, गुजरात मे किशन भरवाड़, कर्नाटक में हर्षा, दिल्ली में पंकज नारंग, महाराष्ट्र के पालघर में साधुओं की हत्या तथा लवजिहाद में फंसाकर निकिता तोमर, रिया गौतम, साक्षी को सीसीटीवी के सामने चाकू से 40 बार गोदना, श्रद्धा के 35 टुकड़े करके जंगल मे फेंकना यह दर्शाता है कि अभी भी सम्पूर्ण देश मे जिहादी बेखौफ हैं, उनको वर्तमान कानूनों से कोई भय नहीं है। कश्मीर में टारगेट किलिंग जारी है, मणिपुर में लगातार हिंसा हो रही है लाखों हिन्दू पलायन कर चुके हैं सैंकड़ों की हत्या हो चुकी है हजारों घर जलाये जा चुके हैं और डबल इंजन की सरकार यह रोंकने में नाकाम रही है, इतिहास में पहली बार हिन्दू बहुसंख्यक राज्य में भी पलायन को विवश है। जिस तरीके से मुसलमानों की जनसँख्या बढ़ रही है उससे प्रतीत हो रहा है की भारत का अस्तित्व अगले कुछ साल में खतरे में पड़ जायेगा या एक अन्य विभाजन की स्तिथि बन जायेगी। इसके दृष्टिगत अन्तर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद व राष्ट्रीय बजरंग दल सरकार से मांग करता है कि कानून बनाया जाये कि आगामी लोकसभा चुनाव से पहले संसद में जनसंख्या नियंत्रण का कठोर कानून अविलम्ब बनाया जाये, समान नागरिक संहिता लाकर मुसलमानों के अल्पसंख्यक के दर्जे को समाप्त किया जाये, एन्टी लवजिहाद कानून बनाकर लवजिहादियों को 2 माह में फाँसी के फंदे पर लटकाया जाये, भारत मे छुपे 4 करोड़ से अधिक रोहिंग्या बंगलादेशी घुसपैठियों को तुरंत भारत की सीमा से बाहर खदेड़ दिया जाये। उपरोक्त मांगे न माने जाने पर संगठन देशव्यापी आन्दोलन के लिये बाध्य होगा। यहां बताया गया कि आगामी 7 अगस्त 2023 दिन सोमवार को राष्ट्रीय बजरंग दल 2100 मोटर साईकिल के साथ भव्य जलाभिषेक यात्रा का आयोजन करेगा जो धनाराघाट से प्रारम्भ होकर त्रेतानाथ मन्दिर पर सम्पन्न होगी। उसके उपरान्त सितम्बर माह में राष्ट्रीय बजरंग दल महाभर्ती अभियान के अन्तर्गत जिले में 20 हजार युवाओं को संगठन से जोड़ा जायेगा। इस अवसर पर अन्तर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद के जिला मन्त्री अशोक राठौर, राष्ट्रीय बजरंग दल के जिला महामन्त्री संजय कुमार मिश्रा तथा वरिष्ठ कार्यकर्ता हर्ष प्रधान के अतिरिक्त अन्य दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे

रिपोर्ट शैलेंद्र शर्मा व्यस्त।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!