Uncategorized

ठंड में अलाव न जलने से ठिठुर रहे ग्रामीण

ठंड में अलाव न जलने से ठिठुर रहे ग्रामीण

गोरा, पीलीभीत, ठंड से बचाव के लिए शासन स्तर से शहर से लेकर देहात के इलाकों तक अलाव की व्यवस्था के लिए  लाखों रुपए का बजट  खर्च किया जा रहा है। लेकिन आमजन को इसका लाभ नहीं मिल रहा है। थाना सेहरामऊ उत्तरी के क्षेत्र ग्राम गोरा ,केसरपुर कला ,रायपुर बिचपुरी,धनेगा,मोहोराई,बासुपुर, क्षेत्र मे भीषण ठंड से अलाव की कोई व्यवस्था शुरू नहीं की गई।ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम गोरा में लगभग 6000 की आबादी होने के बावजूद भी चौराहों पर अलाव की कोई व्यवस्था नहीं की गई ।जिससे भीषण ठंड से लोग परेशान नजर आ रहे हैं। लेकिन शासन-प्रशासन देहात क्षेत्रों में कोई भी अलाव की व्यवस्था नहीं कराई गई। जिससे ग्रामीणों में काफी रोष है ।जहां शासन-प्रशासन ठंड को लेकर लाखों रुपए खर्च करती है। लेकिन देहातों तक के क्षेत्रों में कोई बचत कार्य नहीं दिखाई दे रहा है। भीषण ठंड से ग्रामीण चाय की दुकानों पर यह चाट पकौड़ी की दुकानों पर  भट्टी पर हाथ से नजर आते हैं। लेकिन शासन प्रशासन इस पर कोई भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है। चारों तरफ पड़ रही कड़ाके की ठंड से शासन की तरफ से कोई भी अलाव की व्यवस्था देहात क्षेत्रों में नहीं की गई। जिस से अलाव होने से ग्रामीणों को कुछ राहत मिल सके ।लेकिन ना मिल सकी और ना मिलेगी। बस शहरों तक शासन प्रशासन की नजर पढ़ती हैं। देहात क्षेत्रों में शासन प्रशासन की नजर नहीं पहुंच रही है।

——————

 

हाड मांस कपाती ठंड में भी नहीं जल रहे अलाव

सरकारी अमले की उदासीनता का खामियाजा भुगत रहे राहगीर व घुमंतू प्रवृत्ति के लोग

पूरनपुर,पीलीभीत। भीषण ठंड होने के बाद भी कई गांवों में अभी तक अलाव की व्यवस्था नहीं की गई है। जिससे लोगों का हाल-बेहाल है।

सरकार लोगों की सेहत के लिए काफी रुपये खर्च कर रही है। मगर ग्राम पंचायतों में इसका असर देखनों को नहीं मिल रहा है। नए साल की शुरुआत होते ही भीषण ठंड का प्रकोप जारी है। जिसमें गांवों में किसी भी समस्या की व्यवस्था के लिए ग्राम पंचायत अधिकारी व ग्राम प्रधान की विशेष जिम्मेदारी होती है। मगर भीषण ठंड को देखते हुए किसी ने भी अभी तक अलाव लगाने की ओर कोई ध्यान नहीं दिया है। जिसमें क्षेत्र के गांव सुखदासपुर, खाता, लोधीपुर, रघुनाथपुर, अमरैयाकलां, तकियादीनारपुर, रुरियासलेमपुर, गौटिया, महादिया, खमरियापट्टी, नवदियाधनेश, रम्पुराफकीरे, सबलपुर, ककरौआ, देवीपुर आदि किसी भी गांव में ठंड के बचाव के लिए अलाव की व्यवस्था नहीं की गई है। भीषण ठंड में लोगों का हाल-बेहाल है। गरीब तबके के लोग ठंड से ठिठुर रहे है। ठंड में अलाव न जलने से लोगों में भारी रोष व्याप्त है।

रिपोर्ट एह तसामुलहक खा

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!