जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि के प्रयास से सड़क हादसे में घायलों को समय से मिला उपचार, बची जान
जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि ने हाईवे पर तड़प रहे घायलों को पहुंचवाया अस्पताल
पुलिस बैरियर से टकराकर तीन बाइक सवार हुए घायल
पीलीभीत। हाईवे पर लगे पुलिस बैरियर से टकराकर बाइक सवार तीन लोग घायल हो गए। इधर से गुजर रहे जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि ने हाईवे पर तड़प रहे तीनों घायलों को उपचार के लिए पूरनपुर सीएचसी भिजवाया। बेहतर उपचार के लिए उन्होंने दूरभाष पर एमओआईसी को कहा है। समय से उपचार मिलने से घायलों की जान बच गई है। इससे उनके इस प्रयास की काफी सराहना हो रही है।
हाईवे पर फर्राटा भर रहे वाहनों से लगातार हादसे हो रहे हैं। पूरनपुर बंडा मार्ग पर शाहबाजपुर के पास लोहे के पुलिस के बैरियर लगे हुए हैं। शुक्रवार देर शाम कोतवाली क्षेत्र के गांव केशवोपुर निवासी प्रीतम राम, राजेश और ताराचंद क्षेत्र के गांव कल्याणपुर जा रहे थे। जैसे ही बाइक सवार बंडा पूरनपुर हाईवे शाहबाजपुर के पास पहुंचे। तभी हाईवे पर खड़े पुलिस बैरियर में उनकी बाइक घुस गई। इसपर तीनों बाइक सवार सड़क पर गिरकर लहूलुहान हो गए। इधर से गुजर रहे जिला अध्यक्ष प्रतिनिधि डाक्टर गुरुभाग सिंह ने एंबुलेंस बुलाकर घायलों को उपचार के लिए पूरनपुर सीएचसी भिजवाया। उन्होंने घायलों को बेहतर उपचार के लिए प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अनिकेत को कहा है। जिला पंचायत सदस्य के इस प्रयास की काफी सराहना हो रही है। डॉक्टर गुरु भाग सिंह ने बताया तीनों घायल शाहबाजपुर के पास हाईवे पर पड़े थे। उपचार के लिए एंबुलेंस बुलाकर उन्हें पूरनपुर सीएचसी भिजवाया गया है। बेहतर उपचार के लिए प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को फोन पर कहा गया है। एमओआईसी डॉटर अनिकेत ने बताया तीनों घायलों को उपचार किया जा रहा है। सभी की हालत खतरे से बाहर है।