गोरा में राशन कोटा चयन को लेकर प्रधान और पूर्व प्रधान पक्ष में मारपीट
गोरा में राशन कोटा चयन को लेकर प्रधान और पूर्व प्रधान पक्ष में मारपीट
पुलिस ने दोनों पक्षों के 16 के खिलाफ की कार्रवाई
पूरनपुर, पीलीभीत। गांव में निरस्त चल रहे राशन कोटा चयन की खुली बैठक मे अधिकारियों के पंहुचने से बैठक निरस्त कर दी गई। इसको लेकर पूर्व प्रधान व मौजूदा प्रधान के बीच में हुई मारपीट हो गई। दोनो पक्ष के कई लोग घायल हो गए। दोनों पक्ष थाने पहुंचे। पुलिस ने दोनों पक्षों के सोलह के खिलाफ शांतिभंग की कार्रवाई की है।
थाना सेहरामऊ उत्तरी क्षेत्र ग्राम पंचायत गोरा में गुरुवार कई माह से निरस्त चल रहे राशन काटो के चयन को लेकर खुलीं बैठक आयोजित हुई। जिसको लेकर कोटे के उम्मीदवार अपने अपने वोटरों को लुभाने के लिए कई हथकंडे अपनाएं। जिसको लेकर सुबह से ही राशन कोटा चयन को लेकर कोटे के उम्मीदवार वोटरों को घर से ले जाकर दोनों उम्मीदवार वोटरों को इकट्ठा करने लगे। चयन प्रक्रिया को लेकर पंचायत सचिव राहुल पुष्कर पहुंच गए। अन्य जिम्मेदारों के न पहुंचने से कोटा चयन प्रक्रिया की बैठक निरस्त कर दी गई। गोरा के वर्तमान प्रधान नूर मोहम्मद और पूर्व प्रधान जमील उर रहमान के बीच कहासुनी हो गई। इसको लेकर धीरे-धीरे गाली गलौज में फिर हाथापाई मारपीट पर होना शुरू हो गई। मारपीट देखते हुए ग्रामीण उधर भागने लगे। सूचना पर थाना सेहरामऊ उत्तरी पुलिस गांव पहुंच गई। पुलिस को देखते हुए दोनों पक्ष भागने लगे। दोनों दोनों पक्षों ने थाने में जाकर शिकायत की। पुलिस ने दोनों पक्षों के आठ आठ लोगों का शांतिभंग में चालान किया गया है। प्रधान नूर मोहम्मद का कहना है अब सुनोगे ना पहुंचने पर होता चयन बैठे निरस्त कर दी गई वह निरस्तीकरण को लेकर कागजी कार्रवाई पूरी कर रहे थे। तभी पूर्व प्रधान अपने समर्थकों के साथ पहुंचकर गाली गलौज कर मारपीट करने लगे। थाना प्रभारी कांत कुमार शर्मा ने बताया कोटा चयन की बैठक में प्रधान और पूर्व प्रधान के बीच विवाद हुआ है। दोनों पक्षों के 16 लोगों के खिलाफ शांति मांग में कार्रवाई की गई है।