गांव में लगे स्वास्थ्य शिविर से असंतुष्ट दिखे प्रधान, हर घर में हैं बीमार, अफसरों से होगी शिकायत
गांव में लगे स्वास्थ्य शिविर से असंतुष्ट दिखे प्रधान, हर घर में हैं बीमार, अफसरों से करेंगे शिकायत
पूरनपुर,पीलीभीत। संक्रामक बीमारियों से निजी और सरकारी अस्पताल फुल नजर आ रहे हैं। गांव में बीमारियों पर रोकथाम लगाने को लेकर लगातार स्वास्थ्य शिविर लगाए जा रहे हैं। कपूरपुर में लगाए गए स्वास्थ्य शिविर से ग्राम प्रधान असंतुष्ट दिखे। उन्होंने डेंगू किटे न होने से कई ग्रामीणों के जांच से बंचित रहने का दावा किया है। मामले की शिकायत अफसरों से करने की बात कही जा रही है।
सोमवार पूरनपुर तहसील क्षेत्र के गांव कपूरपुर में स्वास्थ्य विभाग की टीम मेडिकल कैंप लगाकर ग्रामीणों का उपचार करने पहुंची। इस दौरान मरीजों की काफी भीड़ उमड़ी। चार मरीज डेंगू पॉजिटिव भी निकले। ग्राम प्रधान दिनेश पाल स्वास्थ्य कैंप से असंतुष्ट दिखे। उन्होंने बताया जांच को आई टीम के पास केवल नाम मात्र की डेंगू किटे थी। इसके चलते कई ग्रामीणों की जांचे नहीं हो सकी है। उन्होंने दोबारा कैंप लगाने की मांग की है। मामले की शिकायत अफसरों से करने की बात कही है। इधर कैंप में शामिल चीफ फार्मासिस्ट सुशांत हलधर ने बताया 324 मरीज का स्वास्थ्य शिविर में उपचार किया गया। डेंगू के 40 मरीजों की जांच की गई। इसमें चार पॉजिटिव निकले। मलेरिया के 89 जांचों में सभी नेगेटिव पाए गए। ग्राम प्रधान ने सीएमओ से दोबारा गांव में कैंप लगाने की मांग की। उन्होंने बताया पूरा गांव बीमारी से ग्रस्त है। इसके चलते सभी ग्रामीण की ठीक से जांच की जाए। कैंप में ग्राम प्रधान दिनेश पाल, चीफ फार्मासिस्ट सुशांत हलधर, एलटी अजीम, निलेश सहित कई मौजूद रहे।