Uncategorized

खेत पर गए किसान को बाघ ने मौत के घाट उतारा, ग्रामीणों ने काटा हंगामा

पीलीभीतबाघ ने हमला कर खेत पर गए किसान को मौत के घाट उतार दिया। साथ गए भाई ने गांव पहुंचकर मामले की जानकारी दी। घटना को लेकर सनसनी फैल गई। सूचना देने के बावजूद घंटों वन कर्मियों के न पहुंचने पर नाराज ग्रामीणों ने जमकर हंगामा काटा। घटना को लेकर क्षेत्र में दहशत का माहौल है। जानकारी लगने पर ग्रामीण घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। नाराज ग्रामीणों ने माधोटांडा-पीलीभीत पर बंद कर दिया। जाम लगने से वाहनो की लाइन लग गई।
कलीनगर तहसील क्षेत्र के गांव रानीगंज निवासी लालता प्रसाद अपने भाई के साथ धान की रोपाई के लिए खेत में पानी भरने गया था। किसान पंपिंग सेट चलाने के बाद खेत की मेड़ पर बैठ गया। तभी जंगल से निकले बाघ ने किसान पर हमला कर मौत के घाट उतार दिया। भाई की चीखे सुनकर कुछ दूरी पर ट्रैक्टर पर बैठे दूसरे भाई को जानकारी लगी। उसने गांव पहुंचकर मामले सूचना ग्रामीणों को दी। घटना को लेकर गांव में खलबली मच गई। सूचना देने के बावजूद घंटों वन कर्मियों के न पहुंचने पर नाराज ग्रामीणों ने जमकर हंगामा काटा। सैकड़ों ग्रामीणों ने तड़के बाघ को घेर लिया। मौका पाकर वह जंगल की ओर फरार हो गया। घटना को लेकर क्षेत्र में दहशत का माहौल है।नाराज ग्रामीणों ने माधोटांडा-पीलीभीत पर बंद कर दिया। जाम लगने से वाहनो की लाइन लग गई। मौके पर पहुंची पुलिस ग्रामीणों समझाने का प्रयास करती रही।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!