Uncategorized

खेतों से बिजली मोटरे चोरी होने से मची खलबली तहरीर देने के बावजूद पुलिस ने दर्ज नहीं की एफआईआर

खेतों से बिजली मोटरे चोरी होने से मची खलबली

तहरीर देने के बावजूद पुलिस ने दर्ज नहीं की एफआईआर

पूरनपुर,पीलीभीत। सिंचाई के लिए खेतों पर लगाई गई बिजली मोटरों को चोरों ने चुरा लिया। दो किसानों के खेतों से हुई चोरी के मामले में खेत स्वामियों ने पुलिस को तहरीर दी। तहरीर मिलने के बावजूद पुलिस ने चोरी के मामले में मुकदमा दर्ज नहीं किया है।
थाना माधोटांडा क्षेत्र के गांव नवदिया धनेश के मौजा अल्लीपुर निवासी कुलवंत सिंह और लखविंदर सिंह के खेत पड़ोस में है। दोनों किसानों ने खेतों में धान की रोपाई कर दी है। सिंचाई के लिए बिजली मोटर भी लगी हुई हैं। 10 जुलाई की रात चोरों ने दोनों किसानों के खेतों में लगी बिजली मोटर चोरी कर ली। अगले दिन खेत पर पहुंचे किसानों को मामले की भनक लगी तो उनके होश उड़ गए। काफी खोजबीन के बावजूद चोरी हुई मोटरों का कोई सुराग नहीं लग सका। दोनों फार्मरों ने ने मामले की तहरीर पुलिस को दी है। लखविंदर सिंह ने बताया दोनों मोटरों की कीमत लगभग 70 हजार है। पुलिस को तहरीर देने के बावजूद अभी तक एफआईआर दर्ज नहीं की गई है।

रिपोर्ट शैलेंद्र शर्मा व्यस्त

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!