Uncategorized
खेतों और पगडंडियों में किसान की जगह घूम रहे टाइगर, आवारा पशु और वन्यजीव बने मुसीबत, दहशत के साए में लोग
खेतों में किसान की जगह घूम रहे टाइगर, आवारा पशु और वन्यजीव बने मुसीबत, दहशत के साए में लोग
टाइगर के भय से किसान खेतों पर नहीं पहुंच रहे हैं तो आवारा गोवंशीय पशु चाव से फसलों को खाकर नुकसान पहुंचा रहे हैं
कलीनगर,पीलीभीत। पीलीभीत में इन दिनों खेतों और पगडंडियों में किसानों की जगह बाघ और बेसहारा पशु घूमते देखे जा रहे हैं। इसको लेकर क्षेत्र में दहशत का माहौल देखा जा रहा है। टाइगर के भय से किसान खेतों पर नहीं पहुंच रहे हैं तो आवारा गोवंशीय पशु चाव से फसलों को खाकर नुकसान पहुंचा रहे हैं।पीलीभीत जिले में टाइगर रिजर्व से सटे इलाकों में आबादी के बीच बाघ की चहलकदमी थमने का नाम नहीं ले रही है। बृहस्पतिवार को कलीनगर तहसील क्षेत्र में बाघ की निगरानी कर रही वन विभाग के कर्मचारियों का सामना हो गया।बाघ की चहलकदमी का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो गया।