खबर का हुआ असर खबर वायरल होने से अधिकारियों ने लिया संज्ञान
खबर का हुआ असर
खबर वायरल होने से अधिकारियों ने लिया संज्ञान
नालिया दे रही थी हादसे की दावत हुई बंद नालियां
गोरा पीलीभीत
थाना सेहरामऊ उत्तरी के क्षेत्र धनेगा में पानी की टंकी के पाइप हर गांव में डाले जा रहे थे। लेकिन ठेकेदार अपने मनमानी के चलते हैं खुली नालियां छोड़ देते हैं ।जिससे राहगीरों को मौत की दावत देती हैं। हिंद मोर्चा हिंदी दैनिक शुक्रवार को खबर प्रकाशित किया गया था। खबर वायरल होने पर अधिकारियों ने संज्ञान में लिया तत्कालीन नालियों को बंद करा दिया है।अब कोई भी बड़ा हादसा नहीं होगा। क्योंकि नालियां बंद होने से राहगीरों को मुसीबत का सामना नहीं करना पड़ेगा। ग्राम धनेगा में पानी की टंकी का निर्माण किया जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ सड़क के किनारे पाइप डालने के लिए पतली सी नाली बनाई जा रही हैं। जिसे पाइप डालकर गांव गांव में पानी पहुंचाया जा सकते हैं । जहां गांव के लिए नालिया बनाकर पाइप डाले जा रहे हैं। वहीं पर ठेकेदार नालियों को खुला छोड़ देते हैं। काफी गहरी नाली होने के कारण रहांगीर परेशान नजर आ रही थी। अब उसे बंद करा दी गई हैं ।आपको बताते चलें कि ग्राम बासुपुर से मोहराई को जाने के लिए सड़क के किनारे काफी महीनों से पतली नाली बनाकर छोड़ दी थी।अगर राहगीर साइकिल से रात में अचानक नाली में साइकिल का पहिया या मोटरसाइकिल का पहिया नाली में फस जाए ।तो कोई बड़ा हादसा का शिकार हो सकता था। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा कि अधिकारियों ने संज्ञान में लेते हुए नालियों को बंद करा दिया है ।जिससे कोई भी परेशानी नहीं होगी। खबर प्रकाशित होने से हुआ असर अधिकारियों ने लिया संज्ञान ।में तत्काल नालियां खुली को कराई बंद। शनिवार को नालिया मिली बंद जिससे राहगीरों को निकलने में नहीं होगी कोई तकलीफ ना होगा कोई हादसा।
रिपोर्ट एह तसामूलहक खा