कोटा चयन को लेकर हुए विवाद के बाद गोरा में पुलिसकर्मी तैनात
कोटा चयन को लेकर हुए विवाद के बाद गोरा में पुलिसकर्मी तैनात
गोरा, पीलीभीत। गुरुवार को राशन कोटा चयन को लेकर दो पक्षों में हुआ था विवाद कोटा चयन की खुली बैठक में अधिकारियों के पहले से ही पूर्व प्रधान व मौजूदा प्रधान के बीच मारपीट हुई थी। थाना सेहरामऊ उत्तरी क्षेत्र ग्राम गोरा में कोटा चयन को दो पक्षों में जमकर विवाद हुआ था। जिसको लेकर दोनों पक्षों के 8,8 शांति भंग करने में चालान काटे गए थे। गांव में विवाद का माहौल देखते हुए थाना अध्यक्ष ने 24 घंटे शांति व्यवस्था रखने के लिए पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगा दी। रविवार से लेकर अब तक गांव में किसी तरीके का कोई विवाद नहीं हुआ जिससे शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस लगातार गांव में नजरें जमाए बैठे हुए हैं। थाना अध्यक्ष अपनी पूरी पुलिस बल के साथ गांव में लगातार ड्यूटी पर तैनात नजर आ रहे हैं। जिससे कोई भी गांव में माहौल को खराब ना कर सके बताया गया कि गांव मैं शांति व्यवस्था बनाए रखें कोई भी व्यक्ति माहौल को खराब ना करें अगर कोई व्यक्ति माहौल खराब करने की कोशिश करेगा तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।