कुर्रैया में कई माह से सफ़ाई कर्मी गायब होने से गांव में पसरी गंदगी
कुर्रैया में कई माह से सफ़ाई कर्मी गायब होने से गांव में पसरी गंदगी
मजबूरन ग्राम प्रधान अपनी जेब के खर्च से करा रहे नालियों की सफ़ाई।
कुर्रैया, पीलीभीत। थाना सेहरामऊ उत्तरी के क्षेत्र ग्राम पंचायत कुर्रैया खुर्द कलां में नालियों में भरा कचरा और मिट्टी जिससे गम्भीर बीमारियां फैल सकती है। पद पर नियुक्त सफ़ाई कर्मी कई महीनों से गायब है। कुर्रैया में कई महीनों से सफ़ाई करने नही आया है। महीनों नालियों की सफ़ाई न होने से उसमे कचरा और मिट्टी भर जाती और नाली का पानी रोड पर चलने लगता है। इसी को लेकर ग्राम प्रधान ने मजबूरन अपनी जेब के खर्च से प्राइवेट सफ़ाई कर्मी बुलाते हैं और ग्राम कुर्रैया की नालियों की सफ़ाई करबाते हैं। जहां एक तरफ सरकार स्वच्छ भारत मिशन चला रही है तो दुसरी तरफ सफ़ाई कर्मी अपनी मनमानी से बाज नहीं आ रहे हैं। महीनों बीत जाते हैं। मगर कुर्रैया में कोई सफ़ाई कर्मी नज़र नही आता है। ग्रामीणों की शिकायत पर ग्राम प्रधान खुद अपने पैसों से प्राइवेट सफ़ाई कर्मी बुलाकर गांव में साफ सफ़ाई करबाते हैं। क्या सरकार पद पर नियुक्त सफ़ाई कर्मी को घर पर बैठने के रूपए देती। दरासल आपको बता दें कि कुर्रैया गांव में पद पर नियुक्त सफ़ाई कर्मी राजवीर कई महीनों से कुर्रैया में सफाई करने नही आया है। अपनी मनमानी कर रहा है। नालियों की सफ़ाई को लेकर ग्राम प्रधान ने कई बार सफ़ाई कर्मी की शिकायत भी की है मगर अधिकारयों द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया गया।
रिपोर्ट इशहाक अली