कीचड़ की गंदगी से बजबजा रही महादेव माती की गलिया, निकलना दुश्वार
कीचड़ की गंदगी से बजबजा रही महादेव माती की गलिया, निकलना दुश्वार
गंदगी का अंबार लगा होने से ग्रामीणों में व्याप्त रोष, ग्राम प्रधान नही ले रहे सुध
पीलीभीत। आम रास्ता पर पानी भरने से व मिट्टी जमा होने के कारण कीचड़ की स्थिति बनी हुई है।लोगों को निकलने में परेशानी हो रही वही बच्चे, महिला, बुजुर्गों का इस रास्ते से निकलना दूभर हो रहा है| ग्रामीणों ने बताया कि इस समस्या के बारे में कई बार ग्राम प्रधान को अवगत कराने के बावजूद भी कोई समाधान नहीं हुआ इससे ग्रामीणों प्रधान के खिलाफ रोष व्याप्त है। ग्रामीणों का कहना है कि इस रास्ते से स्कूल जाने वाले बच्चों परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन गांव के जिम्मेदार ग्राम प्रधान चुप्पी साधे हुए है।पूरनपुर विकासखण्ड की ग्राम पंचायत महादेव माती के मजरा गांव रसूलापुर विकासकार्यो का दर्द बयां कर रहा है। इस गांव की मुख्य सड़क कीचड़ की गंदगी से बजबजा रही है। सड़क पर गंदगी का अंबार लगा हुआ है। जिसके कारण लोगों का निकलना दुश्वार हो गया है। ग्रामीणों का कहना है कि कीचड़ युक्त पानी से भरा लबालब सड़क पर जल निकासी का व्यवस्था नहीं होने के कारण मार्ग पर कीचड़ व गंदा पानी का भराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। इस कारण ग्रामीणों को काफी परेशानी हो रही ग्रामीण कीचड़ से ही होकर आवागमन करने को विवश हैं। प्राथमिक विद्यालय और ब्रह्मदेव स्थान जाने का भी यह मुख्य मार्ग है। रोजाना सड़क पर इसी कीचड़ से गुजरकर बच्चों को स्कूल जाना पड़ता है। जिससे काफी परेशानी होती है। आरोप है कि गांव के ग्राम प्रधान को जब ग्रामीणों ने इस बारे अवगत कराया और समस्या का समाधान करने की मांग की। लेकिन इस पर ग्राम प्रधान ने कोई ध्यान नहीं दिया और ग्रामीणों की बात को अनसुना कर दिया। जिसके कारण गांव के ग्रामीणों में प्रधान के खिलाफ रोष व्याप्त है। गांव के जितेंद्र सिंह,रामपाल सिंह, लाखन सिंह,संतोष सिंह,दीपक सिंह ,अरविंद सिंह,विवेक सिंह ने प्रदर्शन करते हुए जल्द ही गांव में नाली निर्माण और पक्की सड़क का निर्माण करवाने की मांग की है।
रिपोर्ट शैलेंद्र शर्मा व्यस्त
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]