एनएमएमएस ऐप के माध्यम से हाजिरी लगाने के फरमान से भड़के प्रधान
एनएमएमएस ऐप के माध्यम से हाजिरी लगाने के फरमान से भड़के प्रधान
प्रधानो ने थाली कटोरी बजाकर सरकार द्वारा किए गए बादों को दिलाया याद
उपस्थिति अंकित करने में आड़े आ रही नेटवर्क की समस्या
प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन प्रधान संगठन ने बीडीओ को सौंपा
पूरनपुर,पीलीभीत। प्रधानों को भ्रष्ट समझकर अकारण परेशान किए जाने की बात कहते हुए अखिल भारतीय प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में प्रधानमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन खंड विकास अधिकारी को सौंपा गया। जिसमें ऐप के माध्यम से मनरेगा कार्यस्थल पर मजदूरों की उपस्थिति अंकित करने में आड़े आ रही नेटवर्क की समस्या सहित अन्य कई मामलों का उदाहरण देते हुए समाधान कराए जाने की मांग की गई है। साथ ही राज्य वित्त आयोग व प्रशासनिक सुधार आयोग की प्रमुख सिफारिशों को लागू किए जाने का मुद्दा उठाया गया है। अन्यथा की स्थिति में धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी गई है।
सोमवार को अखिल भारतीय प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष नरेश पाल सिंह चौहान की अगुवाई में प्रधानों ने पूरनपुर खंड विकास अधिकारी कार्यालय पहुंचकर प्रधानमंत्री को संबंधित समस्याओं का ज्ञापन बीडीओ सर्वेश कुमार को सौंपा है। इसमें बताया गया जनता द्वारा निर्वाचित प्रधानों को अकारण भ्रष्ट समझ कर संदेश करने व परेशान कर हतोत्साहित किया जा रहा है। इसके चलते मनरेगा योजना में कार्यस्थल पर ही एनएमएमएस ऐप के माध्यम से दिन में दो बार उपस्थिति प्रमाण पत्र करना अनिवार्य कर दिया है। जबकि अधिकांश ग्रामों में नेटवर्क की समस्या के कारण ऐप के माध्यम से मजदूरों की उपस्थिति अंकित नहीं हो पा रही है। मास्टर रोल शून्य जा रहा है। भारत सरकार के ग्रामीण विभाग विकास विभाग द्वारा जारी 23 दिसंबर 2022 के आदेश को वापस लिया जाए। मनरेगा मजदूरों की प्रतिदिन मजदूरी 213 से बढ़ाकर 400 प्रतिदिन किया जाए। राज्य वित्तीय आयोग व प्रशासनिक सुधार आयोग की समस्त प्रमुख सिफारिशों को उत्तर प्रदेश में लागू किया जाए। प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य व जिला पंचायत सदस्यों को सुरक्षा के लिए शस्त्र लाइसेंस जारी करने में प्राथमिकता जी दी जाए। इसके अलावा सहायक सचिव, कम डाटा एंट्री ऑपरेटर, शौचालय, केयरटेकर व प्रधान के मानदेय की व्यवस्था राज्य सरकार द्वारा अलग से करने का वादा मुख्यमंत्री ने किया था। इसे तत्काल अमल में लाया जाए। समस्याओं का समाधान न होने पर प्रधान धरना प्रदर्शन करेंगे।
रिपोर्ट शैलेंद्र शर्मा व्यस्त