Uncategorized

एआरटीओ ने ओवरलोड में 6 वाहन पकड़कर 4 किए सीज  कार्रवाई से खलबली, लाखों का वसूला जुर्माना

एआरटीओ ने ओवरलोड में 6 वाहन पकड़कर 4 किए सीज

 कार्रवाई से खलबली, लाखों का वसूला जुर्माना

पीलीभीत। सड़क सुरक्षा माह के दूसरे दिन आरटीओ की कार्रवाई से हाईवे पर खलबली मच गई। ओवरलोड वाहनों को सीज किया गया है। इसके अलावा बिना फिटनेस के दौड़ रहे वाहनों के चालान काटे गए हैं। कार्रवाई से खलबली मची रही। सीज वाहनों को पुलिस कस्टडी में दिया गया है।

शुक्रवार एआरटीओ वीरेंद्र सिंह ने पूरनपुर घुंघचाई मार्ग पर एवं पीलीभीत बीसलपुर बिलसंडा मार्ग पर चेकिंग अभियान चलाया। चेकिंग अभियान में वाहनों की सघन चेकिंग करने पर 6 वाहन ओवरलोड संचालित होते पाए गए। इन वाहनों को सीज किया गया है। दो अन्य वाहनों पर चालान की कार्रवाई की गई। सीज किए गए दो वाहन थाना पूरनपुर, एक गजरौला थाने व एक बलरामपुर चौकी पुलिस के सुपूर्द किए गए हैं। कार्रवाई के अंतर्गत टैक्स एवं फिटनेस समाप्त में संचालित पाए गए दो वाहनों के विरूद्ध भी चालान की कार्रवाई की गई है। चेकिंग अभियान के दौरान वाहनों पर की गई कार्रवाई से 3 लाख 85 हजार शमन शुल्क वसूला गया है।

रिपोर्ट शैलेंद्र शर्मा व्यस्त

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!