आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए रिश्वत मांगने वाले पर समाजसेवी ने दर्ज कराया धोखाधड़ी का केस
-
आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए रिश्वत मांगने वाले पर समाजसेवी ने दर्ज कराया धोखाधड़ी का केस
जलालपुर,अंबेडकरनगर। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में तैनाती की बात बता मुकदमे में कार्यवाही के नाम पर मोबाइल पर 5 हजार रुपए घूस मांगने के प्रकरण में पुलिस ने मोबाइल नंबर तथा अतुल रावत के विरुद्ध धोखाधड़ी आदि की धारा में मुकदमा दर्ज किया है। मालीपुर गांव निवासी समाजसेवी धीरेंद्र यादव ने अपने विपक्षियों के विरुद्ध 29 मार्च को एक मुकदमा मालीपुर थाने में दर्ज कराया था। उसी के एक दिन बाद 30 मार्च को समय 11ः50 पर मोबाइल नंबर 7415732681 से धीरेंद्र यादव के मोबाइल नंबर पर फोन आया।
फोन करने वाले ने अपना नाम अतुल रावत एसपी ऑफिस बताया और कहा कि जो तुम मुकदमा दर्ज कराए हो इस मुकदमें में आरोपियों के विरुद्ध तत्काल गिरफ्तारी के लिए वारंट काटा जा सकता है। इसके लिए तुम्हें 5 हजार रुपए देना होगा। धीरेंद्र यादव फ्रॉड कॉल को रिकॉर्ड कर लिया और इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक के व्हाट्सएप पर कर दी।
शिकायत के बाद पुलिस अधीक्षक कार्यालय से धीरेंद्र यादव को फोन आया और मालीपुर पुलिस को तहरीर देने की बात कही गई। धीरेंद्र यादव की तहरीर पर पुलिस ने उक्त मोबाइल नंबर तथा अतुल रावत पता अज्ञात के विरुद्ध धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। सीओ देवेंद्र कुमार ने बताया कि मोबाइल नंबर की कॉल डिटेल निकलवाई जा रही है। पुलिस कार्यवाही में जुट गई है।