आग लगने से झोपड़ी में सो रहे मासूम की जलकर मौत पुलिस मासूम को अपनी गाड़ी से लेकर पहुंची अस्पताल
आग लगने से झोपड़ी में सो रहे मासूम की जलकर मौत
पुलिस मासूम को अपनी गाड़ी से लेकर पहुंची अस्पताल
पीलीभीत। संदिग्ध परिस्थितियों में लगी आग ने दो तीन घरों को अपनी चपेट में ले लिया। इस दौरान झोपड़ी में सो रहा एक मासूम बुरी तरह झुलस कर घायल हो गया। व एक गाय भी झुलसकर घायल हो गई। बमुश्किल पुलिस टीम और ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को सीएचसी में भर्ती कराया हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
पूरनपुर तहसील क्षेत्र के गांव सकरिया में बुधवार को अचानक संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। आग ने धीरे धीरे दो तीन घरों को अपनी चपेट में ले लिया। आग लगने के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। आग लगने की सूचना पर तमाम संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुँच गए। इस दौरान सकरिया निवासी रामपाल की झोपड़ी को भी आग ने अपनी चपेट में ले लिया। झोपड़ी में सो रहा रामपाल का 11 माह का मासूम आनन्द उर्फ मुंन्ना बुरी तरह से झुलस कर घायल हो गया। इसके अलावा पड़ोस की झोपड़ी में रह रही टिकौली देवी पत्नी पूरनलाल और एक गाय भी झुलस गई है। सूचना पर पहुँचे गजरौला थाने की जरा पुलिस चौकी पर तैनात सिपाही मोहित,प्रवीण भाटी, निशांत कुमार घायल मासूम को अपनी गाड़ी से लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पूरनपुर पहुँचे। जहाँ चिकित्सको ने घायल मासूम का प्राथमिक उपचार किया।चिकित्सा अधिकारी डॉ अनिकेत कुमार ने बताया कि मासूम 85 से 90 प्रतिशत तक जला हुआ है। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
रिपोर्ट शैलेंद्र शर्मा व्यस्त