आंगन में खेल रही मासूम को तेंदुए ने जंगल मे खींचकर मार डाला
आंगन में खेल रही मासूम को तेंदुए ने जंगल मे खींचकर मार डाला
ग्रामीणों के शोर मचाने पर भागा वन्यजीव, मची खलबली
पूरनपुर, पीलीभीत। देर शाम आंगन में खेल रही मासूम को तेंदुए ने जंगल में खींचकर मौत के घाट उतार दिया। घटना को लेकर खलबली मच गई। ग्रामीणों के शोर मचाने पर बाघ बच्ची को छोड़कर भाग गया। घटना को लेकर काफी देर तक वन कर्मियों के न पहुंचने पर ग्रामीणों में वन नाराजगी देखी गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है।
पीलीभीत टाइगर रिजर्व में तार फेंसिंग न होने से मानव वन्यजीव की घटनाओं पर लगाम नही लग पा रही है। आधे अधूरे संसाधनों के बीच चर रहे पीटीआर में एक एक मासूम की जान चली गई।
कलीनगर तहसील क्षेत्र के गांव सेल्हा गांव में सड़क के इस पार बस्ती और दूसरी तरफ जंगल है। गुरुवार शाम ग्रामीण की 7 वर्षीय बेटी वेवी शाम को आंगन में खेल रही थी। तभी तेदुआ मासूम को जबड़े में दबाकर जंगल की ओर भाग गया। कुछ ही देर में तेंदुए ने उसको मौत के घाट उतार दिया। घटना को लेकर हड़कंप मच गया। जानकारी लगने पर कई ग्रामीण जंगल की ओर दौड़ पड़े। इसके बाद तेंदुआ बच्ची के शव को छोड़कर चला गया। मासूम की मौत की सूचना पर काफी देर तक वन विभाग के जिम्मेदारों के न पहुंचने लोगो में नाराजगी देखी गई। जानकारी पर माधोटांडा थाना प्रभारी अचल कुमार पहुंच गए। मृतक चार भाई बहनों में छोटी थी। वह अपनी मां के साथ ननिहाल में रह रही थी। घटना को लेकर परिजनों का रोकर हाल बेहाल है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है। एसडीओ महेंद्र पांडेय ने बताया कि तेदुए के हमले से बच्ची की मौत हुई है। पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।