विदाई शब्द ही दुःखदाई होता है- संस्थापक डॉ० सुल्तान अहमद
हिन्द मोर्चा News बेल्थरारॊड बलिया
-
एमएसयू विद्यालय में फेयरवेल पार्टी का आयोजन
(बलिया) बेल्थरा रोड के सोनाडीह बाईपास स्थित एमएसयू विद्यालय में शुक्रवार को फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया। पार्टी में विद्यालय के छात्रों ने 12वीं के छात्रों को विदाई दी। समारोह में बच्चों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं एकांकी प्रस्तुत किया। इस दौरान विद्यालय के सर्वश्रेष्ठ सम्मानित किया गया। शायर अरशद हिन्दुस्तानी ने अपनी गीतों से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
बेल्थरा रोड स्थित एमएसयू विद्यालय में आयोजित विदाई समारोह को संबोधित करते हुए विद्यालय के संस्थापक डॉ सुल्तान अहमद ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।कहा कि आप लोग अपने जीवन में बहुत आगे जाएं। कहा कि हिन्दुस्तान का हर शख्स जो तरक्की करता है तो हम बूढ़ों को उसपर बहुत गर्व होता है।
आप लोग परीक्षा में अच्छे अंकों से पास होकर अधिकारी, डाक्टर, इंजीनियर बने तथा अपने माता-पिता, देश व स्कूल का नाम रोशन करें। उन्होंने कहा कि आपकी प्रगति ही हमारी सफलता है। विदाई शब्द ही दुःखदाई होता है किन्तु इन सम्बन्धों का सम्मान तभी साबित होगा, जब हमें यह सुनाई पड़े कि आप कोई अच्छी सफलता का मुकाम पाने में सफल हो गये हो।
आयोजित समारोह में बच्चों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। विद्यालय के प्रबन्धक डॉ शेख अबुजर ने कक्षा 10वीं व 12वीं के छात्रों को परीक्षा में अव्वल आने की दुआएं दी। देश मे एक समान शिक्षा का अलख जगाने वाले शायर व कवि अरशद हिंदुस्तानी ने समारोह में माँ पर एक गीत गाकर लोगों को भावविभोर कर दिया।
विद्यालय परिवार द्वारा कक्षा 12 की छात्रा एकरा फातिमा को बेस्ट स्टूडेंट्स का एवार्ड दिया। प्रिंसिपल तसनीम नोमानी ने उसे मेडल, पेन व डायरी देकर सम्मानित किया। इस मौके पर वरिष्ठ अध्यापिका शकीला, प्रिंसिपल तसनीम नोमानी, तरनुम दरक्शा, हारून रशीद, जरीना खातून, सूफिया, निशा, नाज़नीन, अरशद, नवीन, भुनेश्वर आदि उपस्थित रहे।