Uncategorized

रोटरी क्लब व इनरव्हील क्लब की ओर से सरकारी स्कूल में लगा स्वास्थ्य शिविर

रोटरी क्लब व इनरव्हील क्लब की ओर से सरकारी स्कूल में लगा स्वास्थ्य शिविर

निशुल्क परीक्षण कर 250 छात्र और ग्रामीणों को बांटी दवा

पूरनपुर,पीलीभीत। रोटरी क्लब पूरनपुर रॉयल्स और इनरव्हील क्लब पूरनपुर पर्ल्स ने संयुक्त रूप से उच्च प्राथमिक विद्यालय चांट फिरोजपुर में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। क्लब के संस्थापक अध्यक्ष कौशलेंद्र सिंह भदौरिया ने बताया कि मंगलवार को दोनों क्लब के द्वारा संयुक्त रूप से उच्च प्राथमिक विद्यालय में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों तथा गांव के लोगों का परीक्षण करके निशुल्क दवाइयों का वितरण किया गया। कैंप का शुभारंभ पूरनपुर नगर पालिका के चेयरमैन शैलेंद्र गुप्ता ने किया। स्वास्थ्य शिविर में मुख्य रूप से डॉक्टर एसएस चंदी, डॉक्टर सुधाकर पांडे, डॉक्टर मनदीप सिंह, डॉक्टर अनुभव गुप्ता की टीम ने सबका स्वास्थ्य परीक्षण किया। यहां जरूरतमंद लोगों को निशुल्क दवाई उपलब्ध करवाई गयी। लगभग 250 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण करके जरूरतमंद लोगों को निशुल्क दवाई उपलब्ध करवाई। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पूरनपुर के सहयोग से स्कूल में पढ़ने वाली छात्राओं को सेनेटरी पैड का भी वितरण किया गया। क्लब के द्वारा निरंतर स्वास्थ्य परीक्षण शिविर एवं नेत्र शिविर का आयोजन किया जाता रहता है। नगर पालिका चेयरमैन शैलेंद्र गुप्ता ने रोटरी क्लब पूरनपुर रॉयल्स के द्वारा निरंतर किए जा रहे सामाजिक कार्यों की सराहना की और कहा कि वह हमेशा पूरनपुर रॉयल्स के साथ खड़े हैं। जब कभी भी क्लब को उनकी आवश्यकता होगी, वह हमेशा उपलब्ध रहेंगे। इस कैंप के आयोजन में विशेष सहयोग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधिकारी डॉ0 अनिकेत गंगवार का रहा। उच्च प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाचार्य नीराजना शर्मा एवं समस्त अध्यापक तथा स्टाफ का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम में मुख्य रूप से संस्थापक अध्यक्ष कौशलेंद्र भदौरिया, क्लब अध्यक्ष शेखर सिंह, सचिव ऋषि खन्ना, सोनू छीना, इनरव्हील क्लब पूरनपुर पल्स की संस्थापक अध्यक्ष पूनम अग्रवाल, अध्यक्ष श्वेता गुप्ता, शालनी चौहान, नीता अग्रवाल आदि सदस्य उपस्थित रहे।

रिपोर्ट शैलेंद्र शर्मा व्यस्त

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!