राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के कार्यकर्ताओं का धरना दूसरे दिन भी जारी
राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के कार्यकर्ताओं का धरना दूसरे दिन भी जारी
गन्ना मूल्य ब्याज सहित भुगतान आदि मांगों को लेकर चीनी मिल में धरना दे रहे किसान
पूरनपुर, पीलीभीत। दि किसान सहकारी चीनी मिल परिसर में दूसरे दिन भी राष्ट्रिय किसान मजदूर संगठन का सामान्य गन्ने की खरीद, गन्ना मूल्य 450 रुपये प्रति कुंटल घोषित कर ब्याज सहित गन्ना भुगतान करने को लेकर धरना प्रदर्शन जारी रहा।
राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के युवा तहसील अध्यक्ष गुरप्रीत सिंह ने कहा कि जनरल गन्ने की पर्ची ना मिलने की बड़ी समस्या बनी हुई है। गन्ने का जो सर्वे गलत किया गया है। अर्ली का जनरल और जनरल का अर्ली में सर्वे कर दिया गया है। उससे क्षेत्र के गन्ना किसान को पर्ची न मिलने की वजह से गन्ना बेचने में बादा उत्पन्न हो रही है। गन्ना विभाग या तो सामान्य गन्ने की खरीद की व्यवस्था करे या सर्वे दोबारा कराकर सामान्य गन्ने की पर्ची पर खरीद शुरू करें। और जो भी कामधार व गन्ना विभाग के अधिकारी इस भ्रष्टाचार में शामिल हैं उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाए। इसके अलावा गन्ना मूल्य निर्धारण सहित मय ब्याज के भुगतान कराए जाने की मांग को लेकर धरना जारी रहा। धरने पर संगठन के कार्यकर्ता हाजी रियाजत नूर खान, गुरप्रीत सिंह गुरदासपुरीया, गुरप्रीत सिंह, कमलजीत सिंह, बबलू खान, ओंकार सिंह, ºइशरत नूर खान, छोटे मोहम्मद मियां, बल्लू खान, अनंत अग्रवाल, बबलू आदि किसान उपस्थित रहे।
रिपोर्ट शैलेंद्र शर्मा व्यस्त