Uncategorized

मुजफ्फरनगर और दिलावरपुर में बीडीसी उपचुनाव में चार प्रत्याशियों ने ठोकी ताल

मुजफ्फरनगर और दिलावरपुर में बीडीसी उपचुनाव में चार प्रत्याशियों ने ठोकी ताल

 

पीलीभीत। दो गांव में होने वाली बीडीसी उपचुनाव में 4 प्रत्याशियों ने ताल ठोकी है। सभी ने अपना नामांकन भी कराया है। चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं। प्रत्याशी निर्विरोध घोषित होने को लेकर प्रतिद्वंदी का पर्चा वापस कराने के गठजोड़ में भी लगे हुए हैं।

मुजफ्फरनगर और दिलावरपुर के क्षेत्र पंचायत सदस्यों की मौत के बाद दोनों पदो पर उपचुनाव होना है। सोमवार दोनों गांव में 2 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र खरीदे। मंगलवार को भी दो नामांकन पत्र खरीदे गए। शाम 4 बजे तक चारों प्रत्याशियों ने अपने नामांकन पत्र जमा किए हैं। दोनों गांव में प्रतिद्वंदी प्रत्याशी मैदान में होने से चुनाव रोचक होता नजर आ रहा है। बुधवार को नामांकन पत्रों की समीक्षा और 27 को नाम वापसी की जाएगी। इसी दिन 3 बजे के बाद चुनाव चिन्ह का आवंटन भी होगा। क्षेत्र पंचायत चुनाव को लेकर प्रत्याशी वोटरों को साधने में जुट गए हैं। इसको लेकर राजनीति गलियारों में भी सियासत तेज हो गई है। प्रतिद्वंदी प्रत्याशी का नामांकन पत्र वापस कराने के लिए भी प्रयास किए जा रहे हैं। 9 फरवरी को होने वाले मतदान को लेकर गांव में हार जीत के फैसले पर चर्चा होने लगी हैं। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मुरादाबाद पीएससी के 24 जवानों की तैनाती की गई है। यह जवान 27 जनवरी तक रहेंगे।

रिपोर्ट शैलेंद्र शर्मा व्यस्त

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!