Uncategorized

मुख्यमंत्री दरबार में पहुंचा मामला तो ईओ ने घरों के सामने चलवाया हथौड़ा

मुख्यमंत्री दरबार में पहुंचा मामला तो ईओ ने घरों के सामने चलवाया हथौड़ा

पूरनपुर के मुख्य मार्गो से शीघ्र जाम से मिलेगी निजात

पूरनपुर,पीलीभीत। नगर में अतिक्रमण अधिकांश सड़के सकरी हो गई हैं। गली मोहल्लों में अतिक्रमण होने से लोगों को आवागमन में काफी काफी दिक्कत हो रही है। पूरनपुर के मोहल्ला कायस्थान में घरों के आगे अतिक्रमण होने की शिकायत मुख्यमंत्री के आईजीआरएस पोर्टल पर की गई थी। इसको लेकर गुरुवार अधिशासी अधिकारी कृष्ण कुमार सोनकर ने कस्बा चौकी इंचार्ज दीपचंद की मदद से कई घरों के सामने से अतिक्रमण हटवा दिया। घरो के आगे से स्लेब और पर हथौड़ा चलने से खलबली मच गई। अब नगर के मुख्य मार्गो से भी अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान चलाया जाएगा। इसके लिए पहले पुलिस प्रशासन के अफसरों और व्यापारियों के बीच बैठक का आयोजन किया जाएगा।मुख्य मार्गों पर अतिक्रमण होने से नगर में जाम की समस्या से लोगों को परेशान होना पड़ रहा है। खासतौर से स्कूली बच्चे भीषण गर्मी में जाम में फस कर काफी परेशान होते हैं। जाम के झाम से निपटने के लिए प्रशासन ने अभी तक कोई योजना नहीं बनाई है। पुरानी स्टेट बैंक, स्टेशन रोड, पकड़िया चौराहा सहित कई स्थानों पर पलक झपकते ही जाम लग जाता है। ईओ कृष्ण कुमार सोनकर ने बताया शीघ्र नगर में अतिक्रमण हटाने का अभियान चलेगा। पहले बैठक कर रणनीति बनाई जाएगी।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!