Uncategorized

मिल्कीपुर का उपचुनाव जातिवाद बनाम राष्ट्रवाद का है-डॉ. धर्मेंन्द्र

 

अयोध्या। मिल्कीपुर का उपचुनाव मात्र मिल्कीपुर विधानसभा का चुनाव नहीं है बल्कि यह चुनाव अयोध्या के गौरव स्वाभिमान और राम मंदिर सहित राष्ट्रवाद पर आधारित एक निर्णायक और महत्वपूर्ण चुनाव है जो देश और प्रदेश की दिशा और दशा को तय करेगा उक्त बातें भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष विधान परिषद सदस्य डॉ. धर्मेंद्र सिंह ने मिल्कीपुर विधानसभा के मठिया सहित एक दर्जन से अधिक गांवों में घर-घर भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में वोट मांगते हुए मतदाताओं से कहीं डॉक्टर धर्मेंद्र ने आगे कहा कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान कई लोगों ने बताया कि हम जब दिल्ली मुंबई कोलकाता मद्रास सहित अन्य शहरों में गए तो वहां के लोग हमें अयोध्या का होने के नाते यह कहकर होटल नहीं दिए की आप लोगों ने वहां से राष्ट्रवादी पार्टी को लोकसभा का चुनाव हार दिया है इसलिए हमारा आप सबसे यह निवेदन है कि साढ़े पांच सौ सालो के इंतजार के बाद अयोध्या में राम मंदिर में भगवान श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा के बाद हुए लोकसभा के चुनाव में हार के बाद यह पहला चुनाव है। इसलिए आप सबसे अनुरोध है कि जातिवाद वंशवाद को छोड़ राष्ट्रवाद पर जनादेश देकर मोदी और योगी के नीतियों का समर्थन करते हुए भाजपा प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान को जीता दीजिए भाजपा नेता डॉ धर्मेंद्र ने आगे कहा कि यह चुनाव सनातन और राष्ट्रवाद को मजबूत करने वाला चुनाव है इसलिए आने वाली 5 फरवरी को भाजपा प्रत्याशी को कमल के निशान पर वोट देकर राष्ट्रवाद और अयोध्या के स्वाभिमान को अपना समर्थन सुना दीजिए जनसंपर्क करने वालों में ओबीसी मोर्चा के प्रदेश मंत्री विनोद राजभर भाजपा नेता अभिषेक सिंह कपिल देव वर्मा अतुल वर्मा गोरखपुर विश्वविद्यालय छात्र संघ के पूर्व महामंत्री वरिष्ठ भाजपा नेता हरे श्याम सिंह, श्रीनेत बड़ी संख्या में भाजपा जन और ग्रामवासी उपस्थित रहे।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!