महुआगुंन्दे में श्री रुद्र महायज्ञ एवं रासलीला का होगा आयोजन
महुआगुंन्दे में श्री रुद्र महायज्ञ एवं रासलीला का होगा आयोजन
10 फरवरी को कलश यात्रा निकालने के बाद महायज्ञ का होगा शुभारंभ
पूरनपुर,पीलीभीत। ग्रामवासियों एवं क्षेत्रवासियों के सहयोग से श्री रुद्र महायज्ञ एवं रासलीला का आयोजन बड़े ही हर्षोल्लास के साथ किया जाएगा। इस आयोजन को लेकर 10 फरवरी को कलश यात्रा निकाली जाएगी। जिसके उपरांत महायज्ञ शुरू होगा। इसको लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। महायज्ञ में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने के लिए लोगों को आमंत्रित किया गया है। बताया जाता है कि 18 फरवरी को पूर्णाहुति के साथ महायज्ञ का समापन हो जाएगा तथा 19 फरवरी को विशाल भंडारे का भी आयोजन होगा।
थाना सेहरामऊ उत्तरी क्षेत्र के गांव महुआ गुंन्दे में बड़ी धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ श्री रूद्र महायज्ञ एवं रासलीला का आयोजन गांव के ही स्कूल सरस्वती शिशु मंदिर में किया जायेगाम दस फरवरी को बड़ी धूमधाम के साथ कलश यात्रा निकाली जाएगी। जिसमें गांव व क्षेत्र की तमाम महिलाएं,व पुरूष प्रतिभाग करेंगे। इसके बाद महायज्ञ का शुभारंभ किया जाएगा। महायज्ञ में प्रतिदिन श्री बृज धाम राम कृष्ण लीला संस्थान वृंदावन धाम की ओर से रासलीला में सुंदर-सुंदर झांकियां प्रस्तुत की जाएंगी। महायज्ञ में स्वामी हीरालाल शर्मा की ओर से कथा का गुणगान किया जाएगा। श्री रूद्र महायज्ञ के आयोजन की तैयारियां समस्त ग्राम वासियों के सहयोग से पूरी कर ली गई हैं। दस फरवरी को महायज्ञ का शुभारंभ होने के बाद 18 फरवरी को पूर्णाहुति के बाद महायज्ञ का समापन किया जाएगा। व 19 फरवरी को विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया है। साथ ही श्री रुद्र महायज्ञ में पहुंचने के लिए क्षेत्र व दूर-दूर के लोगों से महायज्ञ में आने का अनुरोध किया गया है। यह जानकारी अखिल भारतीय ब्राम्हण महासभा के जिला मीडिया प्रभारी एवं भाजपा सुल्तानपुर मंडल महामंत्री की ओर से दी गई है।
रिपोर्ट शैलेंद्र शर्मा व्यस्त