ब्रिटिश हुकूमत का विरोध करने वाले शहीदों के परिजनों को किया सम्मानित
ब्रिटिश हुकूमत का विरोध करने वाले शहीदों के परिजनों को किया सम्मानित
पूरनपुर,पीलीभीत। ब्रिटिश हुकूमत का विरोध करने वाले शहीदों के परिजनों को वैश्य समाज के द्वारा सम्मानित किया गया। बताते चलें कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजन शासन व प्रशासन की उदासीनता के चलते कठिन परिस्थितियों में जीवन यापन करने को विवश है।
तहसील क्षेत्र के गांव मुजफ्फरनगर में वर्ष 1937 में गांव के माखन लाल गुप्ता और नत्थू लाल गुप्ता ब्रिटिश हुकूमत का विरोध करते हुए अंग्रेजों की गोली लगने से शहीद हुए थे। रविवार को वैश्य समाज ने माधोटांडा पहुंचकर शहीदों के भाई जगदीश गुप्ता व स्वर्गीय ओम प्रकाश गुप्ता की पत्नी रामा देवी सहित अन्य परिजनों को दुशाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इसके अलावा परिवार के लोगो का हर संभव सहायता का भरोसा दिलाया है। शहीदों का परिवार जीविकोपार्जन के लिए अंडे का ठेला लगाकर अपना जीवन यापन कर रहा है। इस मौके पर वैश्य समाज के अनूप गुप्ता, रोहित गुप्ता, रामा शंकर गुप्ता, विकास गुप्ता, नितिन गुप्ता, आरिफ खान, कमल भंडारी, अब्दुल रहीम, सिद्धार्थ सिंह, दधीचि सिंह, गुल मदार, सच्चिदानंद वर्मा, मुकेश पांडेय आदि दर्जनों लोग मौजूद
रिपोर्ट शैलेंद्र शर्मा व्यस्त