बाढ़ से निपटने को तहसीलदार ने प्रधानों के साथ बैठक कर बनाई रणनीति
बाढ़ से निपटने को तहसीलदार ने प्रधानों के साथ बैठक कर बनाई रणनीति
पीलीभीत।बाढ़ से निपटने के लिए राजस्व विभाग की टीम ने ट्रांस शारदा क्षेत्र में पहुंच कर ग्राम प्रधानों के साथ बैठक कर जाएजा लिया।और बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों को चिह्नित किया।बाढ़ से निपटने के लिए आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।शनिवार को थाना हजारा अंतर्गत बाढ़ प्रभावित क्षेत्रो में बाढ़ से निपटने के लिए हजारा थाना परिसर में पूरनपुर तहसीलदार ध्रुव नारायण के नेतृत्व में बैठक का आयोजन किया गया।इस दौरान कानूनगो दिनेश यादव और लेखपाल नरेश कुमार,लेखपाल आशीष कुमार निषाद के अलावा ट्रांस शारदा क्षेत्र के ग्राम शास्त्री नगर के प्रधान मनोज सिंह, ग्राम भरतपुर के प्रधान शमशेर आलम,कबीरगंज के प्रधान इकबाल सिंह पाले, रामनगर के प्रधान पति सत्य प्रकाश सिंह,अशोकनगर के प्रधान पति सूर्यभान मदेसिया, शांतिनगर के प्रधान रामकृपाल,श्रीनगर के प्रधान राधेश्याम, राणा प्रताप नगर के प्रधान पति दीनानाथ गौतम समेत तमाम प्रधानों समेत काफी लोग मौजूद रहे।बैठक में बाढ़ से निपटने के बिषय पर चर्चा की गई और आवश्यक सामग्री के संबंध में जानकारी ली गयी।उन्होंने ग्राम प्रधानों से कहा की नाव और वाटर प्रूफ जैकेट किट आदि उपकरण शीघ्र उपलब्ध करा दिया जाएगा।ट्रांस शारदा क्षेत्र में जो पहले से बाढ बचाव उपकरण उपलब्ध है।उसे जांच लिया जायेगा।ज्ञात हो जनपद पीलीभीत की तहसील पूरनपुर का समूचा ट्रांस शारदा क्षेत्र शारदा नदी के चारों ओर से घिरा हुआ है और शारदा नदी के तट पर बसा हुआ है।जिससे बरसात के समय में थोड़ा भी पानी शारदा नदी में आने पर सैलाब का रुप ले लेता है और क्षेत्र के तमाम गांवों में जलभराव हो जाता है इतना ही नहीं यहां के किसानों की हजारों एकड़ फसलों को बर्बाद कर देता है।एंव कई गांवों का आने जाने का रास्ता बंद हो जाता है।जिससे यहां के लोगों को भारी मुसीबतों से जूझना पड़ता है।
रिपोर्ट मीनू बरकाती