फिल्मी स्टाइल में हाइवे पर चलीं तलवारें व लोहे की रॉड, फायरिंग से दहशत
फिल्मी स्टाइल में हाइवे पर चलीं तलवारें व लोहे की रॉड, फायरिंग से दहशत
दोनो पक्षो के आधा दर्जन से अधिक घायल, 33 पर मुकदमा दर्ज
पीलीभीत। आसाम हाईवे पर दो पक्षों में लोहे की रॉड, तलवारे चलने के साथ लहराए गये तमंचों ने फिल्मी शूटिंग की अनुभूति दी। इस दौरान मारपीट में कई लोग घायल हो गए। जिसके चलते हाईवे पर हड़कंप मच गया। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस मामले में पुलिस ने करीब एक दर्जन नामजद व दो दर्जन अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।
थाना सेहरामऊ उत्तरी क्षेत्र के गांव बारीबुझिया निवासी बुद्ध सेन और फवरदीप में पुराना विवाद चल रहा है। गुरुवार शाम दोनों पक्षो के लोग कलीनगर तहसील क्षेत्र के बैंकट हाल से शादी समारोह से वापस आ रहे थे। फवरदीप सिंह का आरोप है जैसे ही वह अपने साथियों के साथ पूरनपुर आसाम हाइवे सिरसा चौराहा टेलीफोन एक्सचेंज के पास पहुंचे। तभी पहले से ही घात लगाए बैठे आरोपियों ने कार रोककर सभी ऑर जानलेवा हमला कर दिया। लोहे की रॉड और तलवार लगने से हरदीप सिंह को गंभीर चोट आई है। उसके बाद आरोपियों ने जान से मारने की नियत से हरजिंदर सिंह पर फायर कर दिया। कार के बोनट पर फायर लगने से उनकी जान बच सकी। पिटाई से उरविंदर सिंह को भी काफी चोटें आई हैं। दूसरे पक्ष के बुद्धसेन का आरोप है पुरानी रंजिश के चलते फबरदीप पक्ष के लोगों ने हाईवे पर तमंचे के बल पर उनकी कार रुकवा ली। इसके बाद सभी पर जानलेवा हमला कर दिया। तलवारे, लोहे की रॉड और तमंचे के बल पर सभी को बेरहमी से पीटा। इसमें कई लोग लहूलुहान हो गए। घटना को लेकर हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई। काफी भीड़ जमा होने पर दोनों पक्षों के लोग एक दूसरे को जान से मारने की धमकी देने लगे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए साल में भर्ती कराया। इलाज के दौरान हरदीप और हरजिंदर की हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। इस मामले में पुलिस ने दोनो पक्षो की ओर से 13 नामजद और 20 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस ने बारीबुझिया निवासी बुद्धसेन की ओर से उरविंदर सिंह, फवरदीप सिंह, हरजिंदर सिंह, पूरनपुर कोतवाली के गांव सुंदरपुर निवासी हरदीप सिंह, लखबीर सिंह व बीस अज्ञात और दूसरे पक्ष के फवरदीप सिंह की ओर से बारीबुझिया निवासी बग्गा सिंह, बुद्धसेन, सोहन सिंह, गगनदीप सिंह, अवतार सिंह, गुरमुख सिंह, गुलाब सिंह व शमशेर सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
रिपोर्ट शैलेंद्र शर्मा व्यस्त