पुराने Facebook अकाउंट को रिकवर करना है बहुत आसान, जानें पूरा प्रोसेस
Facebook एक लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है। आज के समय में ज्यादातर लोग इसका इस्तेमाल करते हैं। इसके जरिए आप न सिर्फ अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ जुड़ सकते हैं बल्कि फोटो और वीडियो आदि शेयर भी कर सकते हैं।
लोगों के विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अकाउंट होते हैं। इस कारण बहुत सारे पासवर्ड को याद रखना आसान बात नहीं होती है। साथ ही कुछ लोग फेसबुक पर अकाउंट तो बना लेते हैं, लेकिन उसका कम यूज करते हैं। इस वजह से भी वे पासवर्ड भूल जाते हैं।
इसके अलावा भी कई विभिन्न कारणों से यूजर्स को Facebook पर लॉगिन करने में समस्या का सामना करना पड़ सकता है।अगर आपके साथ भी ऐसा हो रहा है तो चिंता न करें। यदि आप अपने किसी पुराने अकाउंट को एक्सेस नहीं कर पा रहें तो परेशान न हों। आप उसे फिर से रिकवर कर सकते हैं। इसके लिए आपको नीचे बताए गए स्टेप्स फॉलो करने होंगे।
Facebook के पुराने अकाउंट को ऐसे करें रिकवर
इसके लिए आपको सबसे पहले उस अकाउंट के प्रोफाइल पर जाना होगा, जिसे आप रिकवर करना चाहते हैं।
फिर कवर फोटो के पास या नीचे दिए गए तीन डॉट आइकन पर क्लिक करें।
अब Find Support और Report Profile के ऑप्शन को सिलेक्ट कर लें।
इसके बाद Something Else सिलेक्ट करके Next पर क्लिक कर दें।
अब Recover This Account के लिए दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें और बताए जा रहे स्टेप्स फॉलो करके अपना अकाउंट रिकवर कर लें।
ऊपर बताए गए तरीके को फॉलो करके आप Android Phone से फेसबुक अकाउंट को रिकवर करने के साथ कंप्यूटर से भी अकाउंट रिकवर कर सकते हैं। हालांकि, हो सकता है उसमें आपको एक या दो स्टेप अलग फॉलो करने पड़ें।