पानी टंकी के कनेक्शन को लेकर मकरंदपुर में खूनी संघर्
पानी टंकी के कनेक्शन को लेकर मकरंदपुर में खूनी संघर्
दो पक्षों में लाठियां व धारदार हथियार चलने से मचा हड़कंप
जलापूर्ति हेतु कनेक्शन कराए जाने के दौरान पड़ोसी से हुए विवाद ने पकड़ा तूल
पीलीभीत। जलापूर्ति हेतु टंकी कनेक्शन को लेकर उपजे विवाद के बाद दो पक्ष आमने-सामने आ गए। इस मामले के ग्राम प्रधान से शिकायत करने जा रहे ग्रामीण के पुत्र को आरोपियों ने पीट दिया। इसके उपरांत दोनों पक्षों में जमकर लाठियां व धारदार हथियार चले। जिसमें कई लोग घायल हो गए। जिन्हें उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां गंभीर रूप से घायल हुए लोगों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। इस मामले की कोतवाली पुलिस को तहरीर दी गई है। पुलिस मेडिकल के उपरांत कार्यवाही करने की बात कह रही थी।
कोतवाली क्षेत्र के गांव मकरंदपुर मे पानी टंकी का निर्माण हो चुका है। गांव में पाइप लाइन भी पड़ चुकी है। इन दिनों गांव में कनेक्शन देने की प्रक्रिया चल रही है। बताया जाता है कि गांव के ही रहने वाले श्रीकृष्ण ने भी घर में पानी की टंकी के लिए कनेक्शन का आवेदन किया था शुक्रवार सड़क गड्ढा खोद का गाना सुन की प्रक्रिया शुरू होने पर पड़ोस के रहने वाले एक परिवार के लोग विरोध करने लगे काफी समझाने के बावजूद वह नहीं माने। इस पर ग्रामीण का पुत्र विशाल ग्राम प्रधान से शिकायत करने जा रहा था। नाराज आरोपियों ने अपने परिवार के ही आधा दर्जन लोगों की मदद से उसकी पिटाई लगा दी। जानकारी लगने के बाद ग्रामीण के परिवार के लोग भी पहुंच गए। दोनों पक्षों में लाठियां और धारदार हथियार चलने से हड़कंप मच गया। श्री कृष्ण ने बताया आरोपी पक्ष ने बांका और कांता से हमला किया है। इसमें उनके अलावा पुत्र विशाल, पिता रामसहाय और भाई लाल बहादुर को काफी चोटें आई हैं। सभी को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया। एक की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। मामले की तहरीर पुलिस को दी गई है। कोतवाल अशोक पाल ने बताया कि पानी टंकी कनेक्शन को लेकर गांव में विवाद हुआ है। इस मामले की तहरीर मिली है। घायलों का मेडिकल भी करा दिया गया है कार्रवाई की जा रही है।
रिपोर्ट शैलेंद्र शर्मा व्यस्त