निक्की के हत्यारों को सख्त सजा दिलाने की मांग
निक्की के हत्यारों को सख्त सजा दिलाने की मांग
एन०वी०आई० फाउंडेशन द्वारा राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा
पूरनपुर,पीलीभीत। कानून व्यवस्था ठीक कराने तथा द्वारिका दिल्ली की निक्की यादव के हत्यारे को सख्त से सख्त सजा दिलाने की मांग को लेकर एनवीआई फाउंडेशन द्वारा राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपा गया।
एन०वी०आई० फाउंडेशन द्वारा राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी आशुतोष गुप्ता को सौंपा गया ज्ञापन में कहा गया कि हाल ही में द्वारिका दिल्ली की निक्की यादव की निर्मम हत्या की घटना एवं देश प्रदेश में महिलाओं के प्रति हो रही घटनाओं को लेकर जनमानस में काफी रोष एवं जनक रोष व्याप्त है। देश में कानून व्यवस्था की स्थिति अत्यधिक खराब होती जा रही है तथा महिलाओं के प्रति होने वाले अपराध पर अंकुश लगाने में शासन-प्रशासन पूर्णतया विफल होता दिख रहा है। ऐसे में देश की महिलाएं काफी असुरक्षित महसूस कर रही हैं। एनबीआई फाउंडेशन द्वारा मांग की गई कि निक्की यादव के हत्यारे को शीघ्र से शीघ्र सख्त से सख्त सजा दिलाने तथा देश में महिलाओं के प्रति हो रहे अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु शासन प्रशासन को निर्देशित करें, ताकि देश की महिलाएं स्वयं की सुरक्षित महसूस करें। ज्ञापन पर शोएब, नसीम, जीशान मजहर, आसिफ अली, अरमान साबरी, मोहम्मद अमन, शकील रज़ा के हस्ताक्षर थे।
रिपोर्ट शैलेंद्र शर्मा व्यस्त