नगरिया खुर्द कला और मटैया लालपुर में पहुंची विकसित भारत संकल्प यात्रा, विधायक ने योजनाओं की दी जानकारी
नगरिया खुर्द कला और मटैया लालपुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा पहुंची
पूरनपुर,पीलीभीत। कलीनगर क्षेत्र के गांव मटैया लालपुर व नगरिया खुर्द कला में विकसित भारत संकल्प यात्रा की गोष्टी का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा विधायक बाबूराम पासवान रहे का नगरिया खुर्द के प्रधान विवेकानंद सरकार ने गुलदस्ता देकर और माला पहनकर स्वागत किया। गोष्ठी में
प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री किसान योजना, आयुष्मान कार्ड से लाभान्वित योजनाओं से लोगों को प्रमाण पत्र वितरित किए। दीनदयाल योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, पेंशन योजना, जनधन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, सुमंगला योजना, किसान सम्मन निधि ,महात्मा गांधी ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, प्रधानमंत्री सामूहिक विवाह, आयुष्मान भारत सहित कई योजनाओं से लाभान्वित योजनाओं से लोगों को प्रमाण पत्र वितरित किए। गर्भवती महिलाओं की गोद भरायी व नवजात बालकों को अन्न प्राशन कराया व नैनो उर्वरको का फसलों में छिड़काव का शुभारम्भ किया व सरकार की विभिन्न योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी। मटैया लालपुर प्रधान शंकर चंद्र राय, नगरिया खुर्द के ग्राम प्रधान विवेकानंद सरकार, ग्राम प्रधान रामप्रसाद राय, ग्राम प्रधान मनजीत सिंह, विकासखंड अधिकारी अरुन कुमार सिंह, एडीओ पंचायत अजय देवल, ग्राम विकास अधिकारी राजेश कुमार गौतम, ग्राम विकास अधिकारी नागेंद्र कुमार, नोडल अधिकारी अशोक कुमार (शिक्षाविभाग ) इंचार्ज अध्यापक विक्रम सिंह वर्मा, शिक्षामित्र भवेश गाईन, शिक्षक भूपेंद्र सिहं, अफसर अहमद, शिक्षामित्र सुरंजन, मंडल लक्ष्मी, विश्वास अंजन ढाली, फूल कुमार, पूर्ति निरीक्षक रविंद्र कुमार, उमाशंकर, इंद्रजीत, राजेश कुमार, प्रीत सिंह, आंगनवाड़ी
सुप्रिया मंडल, रूपसी राय, सुजाता मंडल, ममित देवी, कोटेदार संजय दास, क्षेत्र पंचायत सदस्य सुरेश राहा, भीम सरकार, संजीत बिशवाश ,विप्लव सरकार, मनमोहन राय, सतीश मंडल,
आशा चंपा विश्वास ,छाया मंडल, महामंत्री असीम मिर्धा जिला कार्य समिति सदस्य युवा मोर्चा सुभाष सिकदर सेक्टर संयोजक गोकुल मंडल रोजगार सेवक ओम प्रकाश
क्षेत्र व ग्रामवासी मौजूद रहे।