ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर से सड़क पार कर रहे ग्रामीण की दर्दनाक मौत
ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर से सड़क पार कर रहे ग्रामीण की दर्दनाक मौत
पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा
पूरनपुर,पीलीभीत। सड़क पर टहल रहा ग्रामीण ट्राली बैक करने के दौरान उसकी चपेट में आ गया। जिसके चलते ग्रामीण की दर्दनाक मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। समाचार लिखे जाने तक इस मामले में किसी प्रकार की कानूनी कार्रवाई किए जाने को लेकर पुलिस को तहरीर नहीं दी गई थी।
तहसील कलीनगर क्षेत्र के गांव शाहगढ़ निवासी मोहनलाल 40 वर्ष पूरनपुर क्षेत्र के गांव औरंगाबाद के एक फार्म भर के यहां मजदूरी करते थे। कुछ माह पूर्व ग्रामीणों ने काम छोड़ दिया था। शाम को वह भगवंतापुर मार्ग पर पैदल टहल रहे थे। तभी ट्रैक्टर ट्राली बैक करने दौरान ग्रामीण उसकी चपेट में आ गया। जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई सूचना मिलने के बाद परिवार के लोग भी पहुंच गए कोतवाली पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है। हादसे को लेकर परिवार के लोग काफी परेशान है। कोतवाल अशोक पाल ने बताया कि ट्रैक्टर ट्राली बैक करने के दौरान युवक की मौत हुई है। इस मामले में परिवार के लोगों ने कोई शिकायत नहीं की है। शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेजा गया है।
—————–
बाइकों की भिड़ंत में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत
मृतक की पत्नी ने बाइक चालक पर दर्ज कराया मुकदमा
पीलीभीत। सड़क हादसे में घायल हुए पिता पुत्र में से पुत्र की उपचार के दौरान मौत हो गई। इस मामले में मृतक की पत्नी ने आरोपी बाइक चालक के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कराया है।
तहसील कलीनगर क्षेत्र के गांव माधोटांडा की रहने वाली कृष्णा देवी ने थाने में दर्ज कराए मुकदमे में बताया 16 दिसंबर को उनके पति अमित त्रिवेदी और ससुर वीरेंद्र कुमार त्रिवेदी खटीमा रिश्तेदारी से वापस लौट रहे थे। जैसे ही बाइक सवार खटीमा मार्ग पर लालपुर के पास पहुंचे। तभी सामने से आ रही बाइक में भिड़ंत हो गई। हादसे में पिता-पुत्र घायल हो गए थे। दोनों का उपचार बरेली चल रहा था। कुछ दिन पहले युवक की हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने लखनऊ रेफर कर दिया था। इस पर 18 दिसंबर को उनकी मौत हो गई थी। महिला ने पुलिस को बताया पति के अंतिम संस्कार में लगी रही। इसके चलते पहले कार्रवाई नहीं हो सकी। इस मामले में पुलिस ने बाइक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
रिपोर्ट शैलेंद्र शर्मा व्यस्त