Uncategorized

टोंडरपुर में पहुंचे मगरमच्छ को कर्मियों ने पकड़ा

टोंडरपुर में पहुंचे मगरमच्छ को कर्मियों ने पकड़ा

अमरिया,पीलीभीत। बरसात के मौसम में नदी नालों का जल स्तर बढ़ते ही मगरमच्छ पानी से निकलकर आबादी क्षेत्र एवं आस पास तालाबों में पहुंच जाते हैं।
बुधवार की सुबह गांव से कुछ दूरी पर बहने वाले नदी- नालों से निकलकर एक मगरमच्छ गांव टोंडरपुर में आबादी के बीच पहुंच गया। ग्रामीणों की नज़र जब मगरमच्छ पर पड़ी तो खलबली मच गई। सूचना पर मौके पर पहुंचे वन कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू कर मगरमच्छ को भरापचपेड़ा क्षेत्र में बहने वाली देवहा नदी में छोड़ दिया।
तहसील अमरिया क्षेत्र से गुजरने वाली देवहा नदी एवं आस पास के नालों व तालाबों में बड़ी संख्या में मगरमच्छ मौजूद हैं। मंगलवार देर रात नदी- नालों से निकलकर एक मगरमच्छ गांव टोंडरपुर निवासी बाल किशन के घर में पहुंच गया। मगरमच्छ को आबादी के बीच घर के अंदर देखकर अफरा तफरी मच गई। कुछ ही देर में तमाम ग्रामीण भी मौके पर जमा हो गए। ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग के वन दरोगा सोनी सिंह, टाइगर ट्रेकर चेतन कुमार, कैलाश कुमार मौके पर पहुंचे। वन दरोगा सोनी सिंह ने बताया कि मगरमच्छ को रेस्क्यू करने के बाद गांव भरा पचपेड़ा क्षेत्र में बहने वाली देवहा नदी में छोड़ दिया गया।

रिपोर्ट शैलेंद्र शर्मा व्यस्त

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!