Uncategorized

टीटीएस संस्था का बढ़ रहा कारवां, बैठक में अहम मुद्दों पर हुई चर्चा

टीटीएस संस्था का बढ़ रहा कारवां, बैठक में अहम मुद्दों पर हुई चर्चा

इंदौर में पैगंबर पर की गई टिप्पणी के खिलाफ जताया रोष

मीनू बरकाती

पूरनपुर,पीलीभीत।पीलीभीत।बॉर्डर के गांव चठिया में टीटीएस दीनी व सामाजिक संस्था की एक अहम बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता तहसीन जीलानी जिला अध्यक्ष ने की।बैठक में अहम मुद्दे पर की गई चर्चा।बैठक में इंदौर में पैग़ंबरे इस्लाम हज़रत मोहम्मद पर अभद्र टिप्पणी व आपत्तिजनक नारे लगाने को लेकर रोष भी जताया गया।तहसीन जीलानी ने कहा 25 जनवरी को इंदौर में पैग़ंबरे इस्लाम हज़रत मोहम्मद पर अभद्र व आपत्तिजनक नारे लगाए गए जिससे मुस्लिम धार्मिक भावनाओं को आहत किया गया।बैठक में इसकी कड़ी निंदा कर कार्यवाही की मांग की गई है।इसके अलावा चठिया गांव में दरगाह ए आला हजरत के सज्जादा नशीन हजरत अहसन रजा कादरी की संस्था टीटीएस से गांव में 2 दर्जन से अधिक लोग जोड़े गए।जो संस्था के लिए दीनी व सामाजिक कामों को बखूबी ईमानदारी से अंजाम देंगे।आपको बताते चलें यह संस्था लगातार गरीबों,परेशान लाचार,व गंभीर बीमारियो से जूझ गरीबों लोगो की संस्था की ओर से इलाज कराया जाता है।इसके साथी अन्याय के खिलाफ हमेशा कंधे से कंधा मिलाकर चलने वाली संस्था का नाम ही तहरीक ए तहफ्फुजे सुन्नियत(टीटीएस) संस्था है।इस गांव के टीटीएस तहसील प्रभारी अरशद रजा वाहिदी को बनाया गया।उनके साथ ही तस्लीम खान अध्यक्ष, बजूद खान उपाध्यक्ष,विरासत खान कोषाध्यक्ष,मौलाना अनवर, मौलाना खालिद सरपरस्त, शाबान,कामिल,शादाब,आमिर मोनिस,तौहीद,तबरेज,नफीस, सद्दाम,सलमान आदिल सदस्य बनाये गये।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!