Uncategorized

टांडा के ग्राम मांझा उल्टाहवा में बाढ़ से हर वर्ष होने वाली कटान का SDM ने किया निरीक्षण

टांडा(अम्बेडकरनगर) सरयू नदी के बीचो बीच स्थित विकास खंड टांडा के ग्राम मांझा उल्टाहवा में बाढ़ से हर वर्ष होने वाली कटान का उपजिलाधिकारी दीपक वर्मा तथा क्षेत्राधिकारी टांडा संतोष कुमार के द्वारा ग्राम प्रधान की उपस्थिति में निरीक्षण किया गया। इस दौरान उपजिलाधिकारी द्वारा ग्रामीणो से बातचीत किया गया इस दौरान ग्रामीणो ने उपजिलाधिकारी को बताया कि गांव में कोई समस्या नही है इस दौरानउपजिलाधिकारी ने पंचायत भवन का निरीक्षण किया गया। साथ ही जल जीवन मिशन हेतु भूमि चिन्हित की गई। इस दौरान क्षेत्रीय लेखपाल मौजूद रहे।

गौरतलब हो कि विगत वर्षो में जुलाई व अगस्त महीने में सरयू नदी में प्रलयकारी बाढ आता था जिससे सबसे ज्यादा उल्टहवा मांझा , माझा कला तथा माझा चिंतौरा प्रभावित होता था ग्रामवासी बाढ राहत चौकी की शरण लेते थे लेकिन इस बार अभी सरयू नदी का पानी खतरे का निशांन नही पार कर सका है ।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!